scriptसरगुजा लोकसभा सीट पर 77.29 प्रतिशत हुई वोटिंग, जानें यहां की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान के पूरे आंकड़े | Lok Sabha CG 2019 : 77.29 percent voting in Surguja Lok Sabha seat | Patrika News

सरगुजा लोकसभा सीट पर 77.29 प्रतिशत हुई वोटिंग, जानें यहां की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान के पूरे आंकड़े

locationअंबिकापुरPublished: Apr 24, 2019 09:21:24 pm

सरगुजा लोकसभा सीट में 3 जिले के 8 विधानसभा सीट हैं शामिल, लुण्ड्रा में सबसे अधिक ८१.५९ प्रतिशत पड़े मत

Surguja Lok Sabha

Surguja Lok Sabha

अंबिकापुर. लोकसभा निर्वाचन 2019 के तीसरे चरण के तहत सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में औसतन 77.29 प्रतिशत मतदान रहा, जो राज्य में तीनों चरणों के दौरान संपन्न निर्वाचन में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है। सरगुजा संसदीय सीट में सरगुजा, सूरजपुर तथा बलरामपुर जिले शामिल हैं।

मंगलवार को हुए मतदान के बाद निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान का जो प्रतिशत जारी किया गया था उसके अनुसार ७५.६५ प्रतिशत मतदान शाम 5 बजे तक हुआ था। लेकिन शाम 5 बजे के बाद भी कई मतदाता पोलिंग बूथ में वोटिंग करने के लिए इंतजार कर रहे थे।
सुबह 3 बजे तक पोलिंग पार्टियां पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर स्ट्रांग रूम में इवीएम व वीवीपैट मशीन रूम में जमा कराने की प्रक्रिया चलती रही। सबसे अंत में सीतापुर क्षेत्र के ग्राम तराजू के मतदान दल ने पहुंचकर इवीएम मशीन व वीवीपैट जमा कराई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान दलों द्वारा जमा कराए गए इवीएम मशीन को रखा गया।

यहां हुए सबसे अधिक मतदान
सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मतरिंगा में अधिकतम 96.61 प्रतिशत एवं न्यूनतम मतदान 252 फतेहपुर में 13.97 प्रतिशत रहा। शहरी क्षेत्रों में मतदान क्रमांक केन्द्र 24 थोर में अधिकतम 90.65 प्रतिशत एवं न्यूनतम मतदान केन्द्र क्रमांक 91 टीसीपीसी 51.28 प्रतिशत था।
वहीं लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान क्रमांक केन्द्र 65 जमोनी में अधिकतम 94.8 प्रतिशत एवं न्यूनतम मतदान केन्द्र क्रमांक 160 मनीपुर 56.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

जबकि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र 152 कुनकुरीखुर्द में अधिकतम 93 प्रतिशत एवं न्यूनतम मतदान केन्द्र क्रमांक 202 आमाटोली 02 में 59 प्रतिशत रहा।

विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
लुण्ड्रा 147215 81.59
अंबिकापुर 173516 73.93
सीतापुर 148192 77.86
प्रेमनगर 167824 77.09
भटगांव 169805 75.70
प्रतापपुर 164088 76.58
रामानुजगंज 149656 78.06
सामरी 158025 78.89

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो