6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बीच शहर महिला के हाथ से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गया बाइक सवार बदमाश, पहुंचे एएसपी

Loot from women: लूट की शिकार हुई महिला अपनी ननद के साथ निकली थी शहर में घूमने, ब्रह्मरोड में बाइक सवार बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

2 min read
Google source verification
loot2.jpg

अंबिकापुर. Loot from women: शहर के ब्रम्ह रोड में बुधवार की देर शाम मार्केटिंग करने निकली महिलाओं से लूट का मामला सामने आया है। बाइक से पीछे से आया बदमाश एक महिला के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया। इस बैग में 15-17 हजार रुपए कैश थे। घटना को देखकर वहां मौजूद लोगों ने बाइक सवार बदमाश को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह तेज गति से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बाइक सवार आरोपी की तलाश में जुट गई है।


शहर के ज्वेलरी शॉप संचालक बरेजपारा निवासी मुकेश सोनी की पत्नी व छोटी बहन बुधवार की देर शाम लगभग 6.15 बजे घर से मार्केटिंग करने पैदल ही ब्रम्ह रोड में आए थे।

यहां मार्केटिंग के दौरान लगभग 6.40 बजे बाइक सवार बदमाश पीछे से पहुंचा व एक महिला के हाथ से बैग लेकर भागने लगा, इससे महिलाएं डर गईं व शोर मचाया।

वहीं यह घटना देखकर आसपास के लोगों ने बाइक सवार बदमाश को पीछा कर पकडऩा चाहा, लेकिन वह काफी तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए फरार हो गया। इस घटना से ब्रम्ह रोड पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी।


मौके पर पहुंचे एएसपी
वारदात की सूचना पर मौके पर एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला व अन्य अधिकारी पहुंचे व पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली व बदमाश की धरपकड़ हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बाइक सवार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।

बैग में थे 15-17 हजार रुपए
महिला ने मोबाइल से घटना की सूचना पति को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे महिला के पति मुकेश सोनी ने बताया कि आरोपी ने काले रंग की ड्रेस पहन रखी थी, जो बैग वह छीनकर फरार हुआ है उसमें 15-17 हजार रुपए कैश थे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग