अंबिकापुर. 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी है। विघ्रहर्ता, लंबोदर, विनायक, गजानन व गणेश समेत कई अन्य नामों से जाने जाने वाले भगवान की आकर्षक मूर्तियां पंडालों में विराजने को तैयार है। अंबिकापुर में कलकत्ता समेत अन्य राज्यों से आए कलाकारों द्वारा भगवान गणेश की कई रूपों में आकर्षक मूर्तियां तैयार की गई हैं। लंबोदर के इन रूपों को देखकर आप भी मोहित हो जाएंगे। इधर सरगुजा संभाग में विभिन्न समितियों द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति पंडालों में स्थापित करने तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।