
Love couple beaten
अंबिकापुर. एक-दूजे के साथ कुछ वक्त गुजारने शहर के मायापुर स्थित एक बगीचे में पहुंचे प्रेमी युगल को करीब आधा दर्जन नशेड़ी युवकों ने पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने युवती से बद्सलूकी करते हुए दोनों की पिटाई भी की। यही नहीं उन्होंने दोनों की पिटाई का वीडियो भी बनाया। इस दौरान युवकों ने वहां खड़े 2 अन्य नाबालिगों को भी छड़ी से मारा।
घटना करीब 3 दिन पुरानी बताई जा रही है। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी युवकों में से एक ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो उन्होंने मामले की पड़ताल शुरु की। पुलिस ने फिलहाल 2 युवकों को धरदबोचा है। मारपीट से पूर्व युवकों ने बगीचे में ही बैठकर शराब समेत अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया था।
पे्रमी युगल की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल होते ही शहर में हड़कंप मच गया है। मारपीट की घटना के बाद भी पे्रमी युगल ने अपनी पहचान उजागर होने के डर से पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की। पे्रमी युगल की पिटाई से कुछ समय पहले युवकों ने नशे का सेवन किया।
इसके बाद पे्रमी युगल को पकड़ लिया। युवकों को इस बात पर आपत्ति थी कि दोनों यहां क्या करने आए हैं। घटना के बाद युवक-युवती वहां से चले गए। इधर नाबालिग ने कहा कि वह आम तोडऩे आया था तो उसकी भी पिटाई की।
वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस 2 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी युवकों की पहचान हो गई है, उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
युवती से की बदसलूकी
युवती ने चेहरे पर काले रंग का स्कार्फ बांधा था। उसे 2 युवकों ने अपने हाथों से खींचकर उतार दिया। इसके बाद एक युवक ने युवती के बाल पकड़कर उसका चेहरा ऊपर कराया तथा वीडियो बनाया।
नशेड़ी युवकों का है क्षेत्र में आतंक
बताया जा रहा है कि सभी आरोपी युवक नशेड़ी हैं तथा ऐसी जगहों पर बैठकर ही नशे का सेवन करते हैं। दिन में घूमने आने वाले लोगों से बद्सलूकी करते हैं। इन युवकों का क्षेत्र में आतंक भी है।
Updated on:
17 Jul 2018 11:20 am
Published on:
16 Jul 2018 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
