30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस हिरासत में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या के आरोपी की संदेहास्पद मौत, थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पत्रिका की खबर के बाद एसपी ने दंडाधिकारी जांच के लिए कलक्टर को दिया प्रतिवेदन, पिता ने ही कराई थी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या

2 min read
Google source verification
Iqbal

Iqbal who death in police custody

अंबिकापुर. झारखंड के छत्तरपुर थानांतर्गत ग्राम अमवा के शिक्षक भोला साव व उसकी नाबालिग प्रेमिका शगुफ्ता परवीन १५ वर्ष की हत्या में शामिल एक आरोपी इकबाल की 29 अगस्त को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने जो कहानी बताई है उसके अनुसार लड़की की हत्या स्थल पर ले जाने के दौरान इकबाल वाहन से कूद गया था और दूसरी ओर से आ रहे पिकअप की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस की इस कहानी पर पहले ही दिन 'पत्रिका' ने सवाल उठाया था। इसके बाद बलरामपुर एसपी ने मामले में पस्ता थाना प्रभारी व 3 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए प्रतिवेदन कलक्टर को दिया है।

गौरतलब है कि झारखंड के छत्तरपुर थानांतर्गत ग्राम अमवा निवासी शिक्षक भोला साव की 13 अगस्त को गला रेतकर लातेहार के बारेसाढ़ जंगल में हत्या कर दी गई थी। वहीं उसकी नाबालिग प्रेमिका शगुफ्ता परवीन 15 वर्ष की हत्या 14 अगस्त को बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम कंडा नगेशियापारा जंगल में गोली मारकर की गई थी।

बलरामपुर पुलिस की जांच में मामला ऑनर किलिंग का निकला। मृतिका के पिता अकबर हुसैन ने ही बेटी व उसके पे्रमी की हत्या कराने 4 लाख रुपए की सुपारी दी थी। इस मामले में पुलिस ने शार्प शूटर अजिमुल्ला, इकबाल, जीन्नत हुसैन, जलाल व पहलवान को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि इकबाल ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर शिक्षक भोला साव की गला रेतकर हत्या की थी। जबकि शगुफ्ता को अजिमुल्ला ने गोली मारी थी। इस दौरान इकबाल भी मौके पर मौजूद था।

पुलिस हिरासत में हुई थी मौत
29 अगस्त की सुबह पता चला कि आरोपी इकबाल की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। इसमें पुलिस ने बताया था कि कंडा स्थित घटनास्थल पर ले जाने के दौरान आरोपी इकबाल भागने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी से कूद गया था। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई है।

इसे लेकर पत्रिका द्वारा कई सवाल उठाए गए थे। खबर का प्रकाशन भी प्रमुखता से किया गया था। इधर पुलिस अपनी उक्त बात पर ही अडिग है कि वाहन से कूदकर आरोपी की मौत हुई है।


थाना प्रभारी समेत 4 सस्पेंड
मामले में बलरामपुर एसपी टीआर कोशिमा ने इकबाल की मौत के बाद पस्ता थाना प्रभारी धीरेंद्र बंजारे, आरक्षक मुन्ना यादव, विजय सोनवानी व विजय यादव को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है। वहीं मामले की दंडाधिकारी जांच के लिए प्रतिवेदन बलरामपुर कलक्टर को दिया है।


गाड़ी से कूदने के बाद आया पिकअप की चपेट में
घटनास्थल ले जाने के दौरान आरोपी इकबाल भागने के चक्कर में पुलिस वाहन से कूद गया था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टीआर कोशिमा, एसपी बलरामपुर


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग