26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: आरक्षक की हत्या से खुला माफिया राज, 1 हजार की रेत झारखंड पहुंचते ही 8 हजार में बिक रही

CG Crime: छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर भर रेत की कीमत महज 800 से 1000 रुपए है, लेकिन यही रेत झारखंड पहुंचते ही 7000 से 8000 रुपए की हो जाती है। यूपी में इसकी कीमत की आग और धधकती नजर आती है।

less than 1 minute read
Google source verification
रेत घाट में कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी पर हमला(photo-patrika)

रेत घाट में कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी पर हमला(photo-patrika)

CG Crime: छत्तीसगढ़ की नदियों में अब सिर्फ पानी नहीं बहता… बहता है लालच, बहता है खून। रेत के इस काले कारोबार ने अब इंसानी जान की भी कीमत गिरा दी है। छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर भर रेत की कीमत महज 800 से 1000 रुपए है, लेकिन यही रेत झारखंड पहुंचते ही 7000 से 8000 रुपए की हो जाती है। यूपी में इसकी कीमत की आग और धधकती नजर आती है। इसी मुनाफे के लालच में तस्करों की भूख इतनी बढ़ चुकी है कि उन्हें अब लाशों से भी कोई परहेज़ नहीं। झारखंड के रेत तस्करों ने जिस तरह छत्तीसगढ़ के आरक्षक शिवबचन सिंह की हत्या की, वह इसका जीता जागता उदाहरण है।

माफिया बेलगाम, कानून व्यवस्था को चुनौती

झारखंड बॉर्डर से लगे कन्हर नदी में गढ़वा जिले के धुरकी समेत कई गांवों के तस्कर लंबे समय से अवैध रेत खनन कर रहे हैं। इस काले कारोबार को नेताओं, अफसरों और कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शह प्राप्त है। रेत माफिया न सिर्फ छत्तीसगढ़ में बेलगाम हैं, बल्कि अब वे राज्य की कानून व्यवस्था को भी सीधी चुनौती भी दे रहे हैं।

नदियों में नहीं, खून में बह रही है रेत

अविभाजित सरगुजा जिले की कन्हर और रेण नदियों से रोजाना 1000 से 1500 ट्रैक्टर और हाइवा रेत निकाली जाती है। ये रेत न सिर्फ झारखंड, बल्कि उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश तक भेजी जाती है। अविभाजित सरगुजा में रेत का ये धंधा अब सिर्फ तस्करी नहीं, अपराध का "इंडस्ट्रियल मॉडल" बन गया है।

झारखंड में ये आरोपी गिरफ्तार

आरीफूल हक, खाला टोला, सेराजनगर, थाना धुरकी, जिला गढ़वा (झारखंड)

जमील अंसारी, खाला टोला, सेराजनगर, थाना धुरकी, जिला गढ़वा (झारखंड)

शकील अंसारी, खाला टोला, सेराजनगर, थाना धुरकी, जिला गढ़वा (झारखंड)

अकबर अंसारी, अरसली, थाना भवनाथपुर, जिला गढ़वा (झारखंड)

झारखंड में गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग