18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूं ही मैनपाट को नहीं कहा जाता ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’, आज यहां जमीन पर उतर आए बादल, देखें Photos

Mainpat: रात में 2 घंटे की झमाझम बारिश के बाद सुबह देखा गया मैनपाट (Mainpat) का खूबसूरत नजारा, जिसने भी देखा वह हो गया मोहित

2 min read
Google source verification
यूं ही मैनपाट को नहीं कहा जाता ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’, आज यहां जमीन पर उतर आए बादल, देखें Photos

Cloud on the earth

अंबिकापुर. सरगुजा जिला स्थित मैनपाट (Mainpat) को यूं ही छत्तीसगढ़ का शिमला (Chhattisgarh's Shimla) नहीं कहा जाता है। यहां का नजारा कई बार ऐसा होता है जिसे देखकर सहसा विश्वास करना मुश्किल होता है लेकिन हकीकत देख आंखें खुली रह जाती हैं।

ऐसा ही नजारा रविवार की सुबह मैनपाट के परपटिया इलाके में देखने को मिला। यहां जमीन पर बादल उतर आए थे। इस नजारे को जिसने भी देखा उसने अपने कैमरे व मोबाइल में इसे कैद किया।

मैनपाट देश के नक्शे पर पर्यटन स्थल (Tourist place) के रूप में विख्यात है। यहां देश-विदेश के कई हिस्सों से सैलानी इसकी खूबसूरती देखने आते हैं। यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को निराशा हाथ नहीं लगती है।

चढ़ाई वाले खूबसूरत रास्तों पर हरे-भरे पेड़ सफर को और सुहाना बना देते हैं। मैनपाट धरती की सतह से काफी ऊपर है, यहां पहुंचने के बाद अन्य जगहों की अपेक्षा ताजी हवा व मौसम में ठंडक महसूस होती है। इसके अलावा यहां रहस्यमयी चीजें भी देखने को मिलती है। यहां का उल्टापानी व दलदली भी ऐसी ही जगह हैं।

वहीं टाइगर प्वाइंट (Tiger point) व फिश प्वाइंट (Fish point) का झरना (Waterfall) भी लोगों को आकर्षित करता है। इन्हीं सब खूबियों के कारण मैनपाट लोगों के दिलों-दिमागों में बसा हुआ है।

जमीन पर उतर आए बादल
शनिवार की रात सरगुजा जिले में करीब 2 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। सुबह शहर व गांवों का नजारा तो अन्य दिनों की भांति सामान्य ही रहा लेकिन मैनपाट लोगों के लिए नया सवेरा लेकर आया था।

यहां (Mainpat) के परपटिया में पहाड़ों व जमीन पर बादल उतर आए थे। जमीन की सतह पर बादल देख लोग मोहित हो उठे। यह नजारा वाकई में लोगों को हैरान करने वाला था। गौरतलब है कि बारिश के बाद यहां घना कोहरा (Fogg) भी अक्सर देखा जाता है।