5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : झमाझम बारिश के बाद मैनपाट के टाइगर प्वाइंट का ये नजारा देख आप भी हो जाएंगे रोमांचित

Mainpat waterfall: 15 घंटे से भी अधिक समय तक हुई बारिश के बाद झरना देखने पहुंचने लगे सैलानी, पत्थरों से टकराकर निकल रही फुहार लोगों को कर रहा रोमांचित

less than 1 minute read
Google source verification
Video : झमाझम बारिश के बाद मैनपाट के टाइगर प्वाइंट ये नजारा देख आप भी हो जाएंगे रोमांचित

Tiger point

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट अपनी खूबसूरती से बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। बारिश के मौसम में यहां का नजारा देखने लायक होता है। टेढ़ी-मेढ़ी चढ़ाईवाली घुमावदार सड़क और हरे-भरे पेड़ों के बीच से मैनपाट पहुंचना आंखों को सुकून देता है।

कल रात से हो रही झमाझम बारिश के बाद यहां के झरने सबाब पर हैं। मैनपाट के टाइगर प्वाइंट झरने (Mainpat waterfall) का नजारा तो आपको और भी रोमांचित कर देगा।

झरने से 50 फिट से भी ज्यादा नीचे गिरते पानी का पत्थरों से टकराकर फुहार में तब्दील होना मनमोहक है। यह नजारा देखने लोगों की भीड़ मैनपाट में जुटने लगी है। लोग यहां पहुंचकर प्रकृति के इस नजारे को अपने कैमरे व मोबाइल में कैद कर रहे हैं।

बारिश के बाद अक्सर यहां घना कोहरा यहां छा जाता है। ऐसे में पहाड़ की ऊंचाई से इसे देखना और भी आकर्षक होता है। यही कारण है कि मैनपाट प्रदेश सहित देशभर के सैलानियों को अपनी ओर खींचता है।

ये भी हैं दर्शनीय स्थल
मैनपाट में टाइगर प्वाइंट के अलावा फिश प्वाइंट, मेहता प्वाइंट जहां दर्शनीय हैं, वहीं जलजली, उल्टापानी व पाताल कुंआ अपने आप में रहस्य समेटे हुए हैं।

गर्मी के दिनों में भी मैनपाट में और जगहों की अपेक्षा तापमान कम ही रहता है। ठंड के सीजन में यहां बर्फ की चादर बिछ जाती है। यही कारण है कि मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग