
Tiger point
कल रात से हो रही झमाझम बारिश के बाद यहां के झरने सबाब पर हैं। मैनपाट के टाइगर प्वाइंट झरने (Mainpat waterfall) का नजारा तो आपको और भी रोमांचित कर देगा।
झरने से 50 फिट से भी ज्यादा नीचे गिरते पानी का पत्थरों से टकराकर फुहार में तब्दील होना मनमोहक है। यह नजारा देखने लोगों की भीड़ मैनपाट में जुटने लगी है। लोग यहां पहुंचकर प्रकृति के इस नजारे को अपने कैमरे व मोबाइल में कैद कर रहे हैं।
बारिश के बाद अक्सर यहां घना कोहरा यहां छा जाता है। ऐसे में पहाड़ की ऊंचाई से इसे देखना और भी आकर्षक होता है। यही कारण है कि मैनपाट प्रदेश सहित देशभर के सैलानियों को अपनी ओर खींचता है।
ये भी हैं दर्शनीय स्थल
मैनपाट में टाइगर प्वाइंट के अलावा फिश प्वाइंट, मेहता प्वाइंट जहां दर्शनीय हैं, वहीं जलजली, उल्टापानी व पाताल कुंआ अपने आप में रहस्य समेटे हुए हैं।
गर्मी के दिनों में भी मैनपाट में और जगहों की अपेक्षा तापमान कम ही रहता है। ठंड के सीजन में यहां बर्फ की चादर बिछ जाती है। यही कारण है कि मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है।
Published on:
25 Sept 2019 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
