
CG Accident: ग्राम लालमाटी के पास मंगलवार की शाम को कार व ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक की कार में ही मौत हो गई और शव फंस गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 स्थित ग्राम लालमाटी के पास मंगलवार की शाम ट्रक व कार में सीधी टक्कर हो गई। कार सवार व्यक्ति अंबिकापुर की ओर से रघुनाथपुर की ओर जा रहा था। जबकि ट्रक रघुनाथपुर की ओर से अंबिकापुर की ओर आ रहा था। कार चालक कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लालमाटी के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना इतनी भीषण था कि कार चालक वाहन में ही फंस गया और उसकी मौत हो गई। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने काफी मशक्कत कर कार में फंसे शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सका है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
Updated on:
05 Mar 2025 02:11 pm
Published on:
05 Mar 2025 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
