7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड की मौत के 3 दिन बाद शादीशुदा ब्वायफ्रेंड भी दुनिया से हो गया अलविदा

युवक-युवती करना चाहते थे शादी लेकिन घरवाले नहीं थे तैयार, युवक की जबरदस्ती कर दी गई थी शादी, फिर दोनों ने खा लिया था जहर

2 min read
Google source verification
Dead body

Body

अंबिकापुर. एक युवक व युवती के बीच में 3 साल से प्रेम संबंध था। दोनों के घरवाले उनकी शादी करने को राजी नहीं थे। इसी बीच युवक की उसके घरवालों ने शादी कहीं और करा दी। इससे वह नाराज था। 13 अगस्त को युवक प्रेमिका को अपने घर ले आया और बाथरूम में दोनों बंद हो गए।

इसके बाद दोनों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था। गंभीर स्थिति में दोनों को अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां युवती की मौत हो गई थी। जबकि युवक का इलाज चल रहा था। इसी बीच 17 अगस्त को युवक ने भी दम तोड़ दिया।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थानांतर्गत ग्राम मदनेश्वरपुर निवासी २२ वर्षीय दोमेश्वर का प्रतापपुर के ग्राम मदनपुर निवासी सुषमा बेक 20 वर्ष से 3 साल से प्रेम संबंध था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन उनके घरवाले तैयार नहीं थे। इसी बीच युवक के घरवालों ने उसकी शादी सामाजिक रीति-रिवाज से किसी दूसरे जगह कर दी।

इससे युवक काफी नाराज चल रहा था। इसी बीच 11 अगस्त को युवक अपनी बाइक से युवती के घर पहुंचा और उसे 13 अगस्त को अपने घर लेकर पहुंचा। यहां दोनों ने खुद को बाथरूम में बंद कर फोरएट कीटनाशक का सेवन कर लिया। जहर के असर से दोनों जब चिल्लाने लगे तो युवक के घरवालों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और मिशन अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया।

यहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया, जबकि युवक का इलाज जारी चल रहा था। इसी बीच 17 अगस्त को युवक की भी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।


युवती के गले में मिला था मंगलसूत्र
अस्पताल में युवती की मौत के बाद पुलिस को युवती के गले में मंगलसूत्र भी मिला था। इससे आशंका जताई जा रही थी कि 11 और 12 अगस्त को गायब रहने के दौरान दोनों ने कहीं शादी की होगी। इसके बाद घर आकर ये कदम उठा लिया होगा।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग