scriptMedical college hospital: mediators active in Medical college hospital | मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निजी संस्थानों के बिचौलिए सक्रिय, नर्सों की मिलीभगत, पकड़ी गई थी नर्सिंग की छात्रा | Patrika News

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निजी संस्थानों के बिचौलिए सक्रिय, नर्सों की मिलीभगत, पकड़ी गई थी नर्सिंग की छात्रा

locationअंबिकापुरPublished: Oct 24, 2021 12:38:26 am

Medical College Hospital: बिचालियों की सक्रियता खत्म करने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन कर रहा सख्ती, एमएस (Medical Sergeon) ने खुद दो लोगों को पकड़ा, अस्पताल के वार्डों में घूमकर मरीजों व उनके परिजनों को बरगलाते हैं बिचौलिए, निजी अस्पताल (Private Hospital) में इलाज व लैब में जांच कराने का देते हैं झांसा

Medical college Hospital
MS reprimanded Lab technician
अंबिकापुर. Medical College Hospital: मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में बिचौलिए काफी सक्रिय हैं। बिचौलियों द्वारा अस्पताल में मरीजों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर निजी अस्पताल में इलाज कराने व निजी लैब में जांच कराने का झांसा दिया जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.