
Staff nurse try to suicide
अंबिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ एक स्टाफ नर्स ने अस्पताल प्रबंधन व ड्यूटी लगाने वाली सीनियर नर्सों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए अपना गला काट कर आत्महत्या का प्रयास (Nurse try to suicide) किया। इस घटना को देख घबराए परिजन ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। इधर पुलिस को दिए बयान में उसने प्रताडि़त करने की बात कही है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्टाफ नर्स नमनाकला निवासी तनूजा चौहान ने गुरुवार की सुबह घर में गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास (Nurse try to suicide) किया। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया। यहां की चौकी प्रभारी निर्मला कश्यप ने उसका बयान दर्ज किया।
गंभीर रूप से घायल नर्स ने अपने बयान में अस्पताल प्रबंधन पर प्रताडि़त (Nurse try to suicide) करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. रवि दास, सीनियर नर्स रश्मि लवांगो व द्रौपदी राज द्वारा नर्सों की ड्यूटी तो लगाई जाती है लेकिन अवकाश की मांग करने पर नहीं देते हैं।
उसे कई बार प्रताडि़त किया जाता है। गुरुवार की सुबह उसने सीनियर नर्स रश्मि लवांगों को फोन करके बताया कि उसकी तबीयत खराब है, आज वह ड्यूटी नहीं कर सकती है। इस पर नर्स भड़क उठी और कहा कि तुम्हारी ड्यूटी है, कैसे करना है यह तुम्हें तय करना है। इतना सुनने के बाद उसे गुस्सा आ गया और उसने घर में ही ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या (Nurse try to suicide) करने का प्रयास किया।
घबरा गए परिजन, लेकर पहुंचे अस्पताल
तनूजा चौहान ने गला काटा (Nurse try to suicide) तो खून निकलने लगा। यह देख उसके परिजन घबरा गए और उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां उसका इलाज जारी है। इधर पुलिस ने उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Published on:
18 Jul 2019 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
