
Child protection home Ambikapur
अंबिकापुर. शहर के बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार की देर रात 3 नाबालिग (Minor accused escaped) दीवार फांदकर फरार हो गए। जब संप्रेक्षण गृह प्रबंधन को इसकी भनक लगी तो उन्होंने मामले की सूचना गांधीनगर थाने में दी। अब पुलिस नाबालिग आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है। वहीं नाबालिगों के फरार होने से बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
शहर के गंगापुर इलाके में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में सरगुजा संभाग के सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर व कोरिया जिले के अपचारी बालक निरुद्ध (Minor accused escaped) हैं। यहां से शनिवार की देर रात 3 नाबालिग आरोपी फरार हो गए।
इनमें 2 सूरजपुर व एक अंबिकापुर के हैं। बताया जा रहा है कि संप्रेक्षण गृह प्रबंधन व चौकीदार की लापरवाही का फायदा उठाकर तीनों नाबालिग दीवार फांदकर फरार (Minor accused escaped) हो गए। अपचारी बालकों के फरार होने की जानकारी काफी देर बाद प्रबंधन को लगी।
इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में की। सूचना पर पुलिस ने नाबालिगों की खोजबीन के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर तलाशी शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि बाल संप्रेक्षण गृह (Minor accused escaped) अंबिकापुर से अपचारी बालकों के फरार होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी नाबालिगों के फरार होने के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि सभी मामलों में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है। फिलहाल शनिवार की रात फरार नाबालिगों की तलाशी अभियान जारी है।
Published on:
23 Feb 2025 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
