scriptMinor girl pregnant: 17 वर्षीय किशोरी के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत, डॉक्टरों ने निकाला, कुछ देर में उसकी भी मौत | Minor girl pregnant: The child in the womb of a 17-year-old girl died, she also died | Patrika News
अंबिकापुर

Minor girl pregnant: 17 वर्षीय किशोरी के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत, डॉक्टरों ने निकाला, कुछ देर में उसकी भी मौत

Minor girl pregnant: कम उम्र में शादी के बाद गर्भवती हो गई थी किशोरी, 14 साल की उम्र में ही घरवालों ने कर दी थी शादी, गर्भ में ही बच्चे की हो गई थी मौत

अंबिकापुरAug 04, 2024 / 04:29 pm

rampravesh vishwakarma

Minor girl pregnant
अंबिकापुर. Minor girl pregnant: कम उम्र में शादी के बाद गर्भवती (Minor girl pregnant) हुई किशोरी की प्रसव के दौरान मौत हो गई। इससे पूर्व गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई थी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किशोरी का ऑपरेशन कर मृत बच्चे को बाहर निकाला गया था। इसके बाद से उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी और उसकी मौत हो गई।

17 वर्षीय किशोरी बलरामपुर जिले के ग्राम चलगली की रहने वाली थी। इसकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी। वह नौ माह की गर्भवती (Minor girl pregnant) थी। परिजन ने उसे प्रसव के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां जांच में पता चला कि बच्चा गर्भ में मृत अवस्था में है।
Minor girl pregnant
1 अगस्त को किशोरी का ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने मृत बच्चे को गर्भ से बाहर निकला। इसके बाद महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। यहां इलाज के दौरान किशोरी की भी मौत हो गई। कम उम्र में शादी का कहीं न कहीं ये दुष्परिणाम है।
यह भी पढ़ें
CG hospital: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फिमेल सर्जिकल वार्ड का गिरा फॉल सीलिंग, मच गई अफरा-तफरी

गर्भवती होने के बाद भी परिजनों ने नहीं कराई कहीं जांच

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने से पूर्व परिजन द्वारा किशोरी के गर्भवती होने के बावजूद उसकी जांच कहीं नहीं कराई गई थी। ऐसे में बच्चे की स्थिति के बारे में पता नहीं चल सका था। इधर जब उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया तो बच्चे की गर्भ में ही मौत हो चुकी थी।

Hindi News/ Ambikapur / Minor girl pregnant: 17 वर्षीय किशोरी के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत, डॉक्टरों ने निकाला, कुछ देर में उसकी भी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो