अंबिकापुर. रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक वृहस्पति सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम पर उन्हें मारने या नुकसान करने के लिए नदी किनारे यज्ञ करने व 7 बकरों की बलि देने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे उन्हें चुनाव में हराकर विधायक तथा छत्तीसगढ़ का सीएम बनना चाहते हैं। विधायक के इस आरोप पर नेताम ने कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दे, अब मैं इसमें क्या कह सकता हूं।