
Axe
अंबिकापुर. शहर के ही एक मोहल्ले का युवक युवती के साथ छेड़छाड़ (Molesting) कर रहा था। यह देखकर युवती का चचेरा भाई बीच-बचाव करने गया तो आरोपी को ये नागवार गुजरा।
वह कुछ देर बाद साथियों के साथ लौटा और युवती के भाई पर टांगी से जानलेवा हमला (Axe attack) कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
शहर के जैना तालाब निवासी धनु सिंह शनिवार को एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। यह देख युवती के चचेरा भाई वहां पहुंचा और विरोध करते हुए बचाव करने लगा।
युवक के विरोध करने पर आरोपी युवक वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ हाथ में टांगी लेकर पहुंचा और युवती के भाई पर हमला (Attack on brother) कर दिया। इसके बाद सभी ने उसके साथ मारपीट भी की।
टांगी के वार से युवक गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो युवक वहां से फरार हो गया। युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी युवक गिरफ्तार
घायल युवक की रिपोर्ट पर पुलिस (Police) ने आरोपी युवक व उसके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
31 Jan 2021 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
