केंद्रीय रेलमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिलीं रेणुका, सरगुजा को मिलेगी रेल सेवा की सौगात, एम्स या सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल भी
MP Renuka Singh: केंद्रीय अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने समस्याओं व मांगों को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से की मुलाकात
Surguja MP Renuka Singh with Union Railway Minister
अंबिकापुर. MP Renuka Singh: केंद्रीय अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र सरगुजा की समस्याओं व मांगों के लिए बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। रेणुका ने रेल मंत्री से अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सपे्रस सहित अन्य यात्री ट्रेनों तथा स्वास्थ्य मंत्री से सरगुजा में स्वास्थ्य सुविधा के एम्स या सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की मांग की है। इसपर दोनों केन्द्रीय मंत्रियों ने रेणुका सिंह को मांग पूरा करने का भरोसा जताया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह द्वारा रेलमंत्री को दिए गए मांग पत्र में अंबिकापुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस टीओडी स्पेशल ट्रेन में जनरल, स्लीपर, एसी सभी प्रकार के डिब्बे के साथ सप्ताह में 2 दिन चलाने तथा ट्रेन का ठहराव बिश्रामपुर स्टेशन पर करने, अंबिकापुर-बरवाडीह, रेणुकूट-कोरबा रेल लाइन अंतिम सर्वे कार्य की प्रगति, जबलपुर अंबिकापुर 11265 एवं 11266 एक्सप्रेस यात्री ट्रेन का ठहराव जिला मुख्यालय के स्टेशन सूरजपुर करने, जबलपुर-बालाघाट-नैनपुर मार्ग से विस्तार कर इतवारी नागपुर तक करने,
अंबिकापुर में रेलवे टर्मिनल वाशिंग पिट का निर्माण, अंबिकापुर में रेलवे कोर्ट की स्थापना करने, बौरीडांड़-अंबिकापुर तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण, अंबिकापुर से रायपुर राजधानी तक इंटरसिटी चलाने, अंबिकापुर-दुर्ग यात्री ट्रेन का नाम सरगुजा की आराध्य देवी मां महामाया के नाम से महामाया एक्सप्रेस करने, कोविड-19 के समय से बंद किए गए लोकल स्टॉपेज को पुन: प्रारंभ करने की मांग रखी।
इसके अलावा अंबिकापुर-दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन, अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस का ठहराव कमलपुर ग्राम स्टेशन, करंजी स्टेशन, शिवप्रसाद नगर स्टेशन, कटोरा स्टेशन, नगर स्टेशन, दर्रीटोला स्टेशन, नागपुर रोड स्टेशन, उदलकछार स्टेशन करने, चंदिया-चिरमिरी ट्रेन को अविलंब प्रारंभ करने, चिरमिरी-अनूपपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव नवोदित जिला मनेंद्रगढ़ में करने,
क्षेत्र की रेल समस्याओं पर नियंत्रण के लिए अंबिकापुर में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की स्थापना करने तथा अन्य रेल क्षेत्र से जुड़ी हुई जनमानस की समस्या को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से विस्तार से सार्थक चर्चा हुई। सांसद रेणुका सिंह ने बताया कि जल्द ही क्षेत्रवासियों को रेल सेवा से जुड़ी सौगात मिलेगी।
सरगुजा के लिए मांगा एम्स या सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सांसद रेणुका सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स अथवा उसके समकक्ष आधुनिक चिकित्सीय संसाधनों से परिपूर्ण सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के स्थापना की मांग रखी एवं इस संदर्भ में पत्र सौंपकर चर्चा की।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया अंबिकापुर सरगुजा मेरा संसदीय क्षेत्र है वहां से रायपुर, बनारस, रांची की दूरी 350 किलोमीटर है। इस कारण बड़ी और गंभीर बीमारियों के लिए क्षेत्र के निवासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसमें उनके परिजनों के धन और समय का भी खर्च लगता है।
सबसे बुरी स्थिति दुर्घटना और इमरजेंसी के समय होती है।जब अस्पताल की दूरी के कारण गंभीर व्यक्ति रास्ते में ही दम तोड़ देता है। एम्स या सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना से लोगों की जान बचाई जा सकती है और कम पैसे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकती है।
इसकी सुविधा सरगुजा संसदीय क्षेत्र में होने से छत्तीसगढ़ से लगे हुए नजदीक के प्रदेश उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और उड़ीसा के रहवासियों को भी लाभ मिलेगा और जनता के प्रति हमारी सरकार की स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता भी पूरी होगी। मनसुख मांडविया ने इस पर पूरी जानकारी लेते हुए आगे की कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया है।
Hindi News / Ambikapur / केंद्रीय रेलमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिलीं रेणुका, सरगुजा को मिलेगी रेल सेवा की सौगात, एम्स या सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल भी