
Murder accuse arrested
उदयपुर. घर जमाई बनकर रह रहे दामाद ने 6 दिन पूर्व जमीन विवाद पर अपने चचेरे ससुर को टांगी से वारकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या (Murder) के बाद उसकी लाश कुएं में फेंक दी थी। इधर पिता के घर नहीं लौटने पर पुत्र ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी बीच उसकी लाश कुएं में मिली।
पंचनामा व पीएम में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने जब जांच की तो मामला जमीन विवाद (Land dispute) का निकला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। (Murder case solved)
उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंवरगिरी निवासी धोबी राम कंवर 60 वर्ष 5 फरवरी की सुबह घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की। नहीं मिलने पर उसके पुत्र उपेंद्र ने 8 फरवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इसी बीच 9 फरवरी को धोबी राम कंवर की लाश गांव की ही महिला नीरा बाई के खेत में स्थित कुएं में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर जांच की तो सिर के पीछे धारदार हथियार से वार के निशान मिले थे। प्रथमदृष्ट्या हत्या का मामला प्रतीत होने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की।
एसडीओपी चंचल तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने आरोपी को पकडऩे एक टीम का गठन किया। जांच में जमीन विवाद पर छोटे भाई के दामाद द्वारा हत्या करने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी उमेश्वर उर्फ बेवरापरिहा 50 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। (Murder case solved)
जमीन विवाद बना हत्या का कारण
बताया जा रहा है कि मृतक धोबीराम के सगे भाई बुटूल ने अपनी इकलौती बेटी की शादी ग्राम कंवलगिरी के बनखेतापारा निवासी उमेश्वर उर्फ बेवरापरिहा से की थी।
शादी के बाद से वह घरजमाई बनकर रहता था। ससुर की मौत के बाद वह व उसकी पत्नी हिस्से की जमीन के वारिश थे। इधर धोबी राम ने जमीन का कुछ हिस्सा बिक्री कर दिया था। इसे लेकर उमेश्वर उससे रंजिश रखता था और कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था।
हत्या के बाद कुएं में फेंका शव
6 फरवरी को जमीन का सीमांकन (Land demarcation) होना था। इधर 5 फरवरी की सुबह धोबी राम घर से निकला था। इसी बीच उमेश्वर प्रसाद ने मौका पाकर टांगी से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या (Murder) कर दी और शव कुएं में फेंक दिया था।
कार्रवाई में निरीक्षक अलरिक लकड़ा, एएसआई अजीत मिश्रा, राजेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक लाखन सिंह, संजीव, सिकंदर आलम, देवनारायण कंवर व बिजेंद्र कुजूर शामिल रहे।
Published on:
11 Feb 2021 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
