
Police investigation on the spot
अंबिकापुर. Murder news: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालमाटी में गुरुवार की रात शराब पीने के बाद हुए विवाद में एक महिला ने अपने ससुर पर लकड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। वारदात के दौरान महिला का पति शराब के नशे में इतना मदहोश था कि वह कमरे में सोया रहा लेकिन उसे कुछ पता नहीं चला। इधर ससुर के मौत के घाट उतारने के बाद बहू ने डर से कीटनाशक पी लिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने शव को पीएम के लिए तथा महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर से लगे ग्राम लालमाटी निवासी निर्मला एक्का पति बालकिशुन बुधवार को रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने अपने मायके ग्राम लुचकी गई थी। राखी बांधकर गुरुवार की शाम को वापस आई थी।
रात को ससुर 70 वर्षीय बिगू एक्का ने बहू से पूछा कि तुम मेरे लिए मायके से क्या लाइ हो? इस पर बहू ने कहा कि तुम्हारे लिए क्या लाऊंगी, तुम मेरे लिए आज तक किए ही क्या हो। इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर बहू ने ससुर पर लकड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर धक्का दे दिया।
मारपीट में अंदरूनी चोट लगने से ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। ससुर के मौत के घाट उतारने के बाद महिला ने अपने मायके वालों को फोन कर कहा कि मेरे ससुर का निधन हो गया है। तुमलोग उसका कफन-दफन करने यहां आ जाओ। सूचना पर मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे तो मामला कुछ और ही सामने आया।
मायके वालों ने पुलिस को दी जानकारी
आरोपी महिला ने अपने ससुर को मौत के घाट उतारने के बाद अपने मायके में फोन पर सूचना दी थी। मायके वाले जब यहां पहुंचे तो हत्या की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
इस दौरान आरोपी बहू घर में अचेत पड़ी थी। पूछताछ करने पर पता चला कि उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने महिला को डायल 112 से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया।
सबने पी रखी थी शराब
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला राखी बांधकर मायके से वापस आई थी। इसके बाद पति-पत्नी व ससुर ने शराब पी थी। आरोपी महिला भी शराब के नशे में थी और पति शराब के नशे में इतना बदहोश था कि वह कमरे में सोया रह गया और पूरी घटना हो गई।
Published on:
01 Sept 2023 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
