5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबी पति ने पेट में लात मारकर की पत्नी की हत्या, खुद को बचाने पुलिस के सामने रची ये कहानी

Murder news: सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने शरीर पर चोटों के निशान देख हत्या का जताया संदेह, पुलिस ने संदेह के आधार पर पति को हिरासत में लेकर की पूछताछ तो हत्या की स्वीकार की बात

2 min read
Google source verification
Wife murder

Husband arrested in wife murder case

अंबिकापुर. Murder news: दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की 21 सितंबर को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पति ने ही शराब के नशे में पत्नी की जमकर पिटाई की थी फिर पेट में लात मारने से उसकी मौत हो गई थी। पत्नी की मौत से हड़बड़ाए पति ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। उसने थाने में जाकर कहा कि उसकी पत्नी डेम में नहाने गई थी, इस दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई है। इधर महिला के मायके वालों ने संदेह जताया तो पुलिस ने पति से पूछताछ की। इसमें मौत के कारण का पता चला। इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवापुर के आश्रित ग्राम लवईडीह निवासी राम बाई पति विफल राम उम्र ४० वर्ष साथ रहते थे। पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। 21 सितंबर को विफल राम ने दरिमा थाना पहुंचकर बताया कि मेरी पत्नी की गिरने से मौत हो गई है।

वह डेम में नहाने गई थी जहां वह गिर गई थी। वहीं सूचना पर मृतका के मायके वाले भी पहुंचे थे। मायके वालों ने महिला के शव को देखकर आरोप लगाया था कि उसके पति द्वारा मारपीट कर हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने पूरी घटना को संदिग्ध मानते हुए शव का पीएम करवाया और फॉरेंसिक जांच कराई थी।

जांच में हत्या का मामला पुष्टि होने पर पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक कैलाश मिर्रे, प्रधान आरक्षक नारायण चौधरी, आरक्षक ओमप्रकाश रवि व अभय चौबे शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Video: 2 पुलिसकर्मियों का वर्दी में गांजा पीते वीडियो वायरल, ऐसे में कैसे रुकेगी नशाखोरी?


हत्या का कारण शराब
हत्या का कारण शराब सेवन व नशा है। पुलिस ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। घटना दिवस 20 सितंबर की रात को पति-पत्नी ने शराब सेवन किया था। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नशे में धुत पति ने लात से पत्नी के पेट में मार दिया था। इसके अलावा हाथ-मुक्के से भी मारपीट की थी, इससे उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: चांदी का जेवर चमकाकर 2 ठगों ने महिला का जीता भरोसा, फिर ले उड़े सोने का मंगलसूत्र व 2 अंगूठी


गिरने से मौत की रची थी कहानी
महिला की मौत के बाद उसके पति ने गिरने से मौत की कहानी रची थी। उसने पुलिस को बताया था कि डेम में नहाने के दौरान गिर गई थी, इससे चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के समक्ष मायके वालों ने मृतका के पति द्वारा उसकी हत्या करने की बात बताई थी। पुलिस पूरी घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा।