scriptकछुआ चाल में चल रहा नेशनल हाइवे-130 का निर्माण, कांग्रेसियों ने एक घंटे किया चक्काजाम | National Highway: NH construction slow, congressme blockade road | Patrika News

कछुआ चाल में चल रहा नेशनल हाइवे-130 का निर्माण, कांग्रेसियों ने एक घंटे किया चक्काजाम

locationअंबिकापुरPublished: Apr 06, 2021 07:03:07 pm

National Highway: चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीएम (SDM), तहसीलदार (Tehsildar) व एनएच के अधिकारी पहुंचे, लिखित आश्वासन पर चक्काजाम (Road blockade) हुआ समाप्त

कछुआ चाल में चल रहा नेशनल हाइवे-130 का निर्माण, कांग्रेसियों ने एक घंटे किया चक्काजाम

Congressmen blockade road

लखनपुर. अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे 130 (National Highway) पर निर्माण कार्यों की धीमी गति को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने एक घंटे चक्काजाम किया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

इसकी सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार व एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एनएच के अधिकारी ने एक हफ्ते के अंदर कार्य में प्रगति आने का लिखित आश्वासन दिया तब जाकर चक्काजाम (Road blockade) समाप्त हुआ व आवागमन बहाल हो सका।

गौरतलब है कि नेशनल हाइवे का निर्माण (National Highway construction) धीमी गति से हो रहा है, इससे क्षेत्रवासियों और ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी संदर्भ में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लखनपुर के संयुक्त तत्वाधान में लखनपुर में विश्राम गृह के सामने चक्काजाम किया गया, इससे एनएच पर यातायात बाधित हो गया।
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम अनिकेत साहू, तहसीलदार शिवानी जायसवाल व एनएच के अधिकारी नितेश तिवारी मौके पर पहुंचे।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने निर्माण कार्यों से जुड़ी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एनएच के अधिकारी व ठेका कंपनी के प्रतिनिधि ने लिखित में आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्यों में गति लाई जाएगी तब जाकर कांग्रेसियों ने चक्काजाम समाप्त किया।
इसके बाद एनएच पर आवागमन बहाल हुआ। साथ कांग्रेसियों ने चेतावनी भी दी कि अगर 1 हफ्ते के अंदर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है तो पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।


चक्काजाम में ये रहे शामिल
आंदोलन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव, मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंहदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, विनय शर्मा, सैयद अख्तर हुसैन, रेवती सिंह, नेहा तिवारी, नरेंद्र पांडे, दिनेश तायल, रमेश जायसवाल, शराफत अली,
जगरोपन यादव, शैलेंद्र गुप्ता, गप्पू खान, मुकेश सिंह, इरशाद खान, अमित बारी, अशफाक खान, मुजीब खान, मकसद हुसैन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। चक्काजाम के पहले नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों को कांग्रेसियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो