
Ambikapur block
अंबिकापुर. प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में 70 नए ब्लॉक (New block) की घोषणा कर दी है। इनमें सरगुजा संभाग के सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर व कोरिया जिले को भी 8 ब्लॉक की सौगात मिली है।
सरगुजा जिले के दरिमा व धौरपुर को नया ब्लॉक (New block) बनाया गया है। नया ब्लॉक (विकासखंड) बनने से उस क्षेत्र से जुड़े लोगों में खुशी की लहर फैल गई है।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में 70 नए विकासखंड बनाए गए हैं। इनकी संबंधित क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से डिमांड की जा रही थी।
इसी कड़ी में सरगुजा संभाग के सरगुजा जिले में दरिमा व धौरपुर, सूरजपुर जिले के लटोरी और सलका, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज, चांदो व रघुनाथनगर तथा कोरिया जिले से एकमात्र कोटाडोल को नया ब्लॉक घोषित किया गया है।
स्थानीय स्तर पर ही हो सकेंगे कई काम
नए ब्लॉक (New block) बनने से उस विकासखंड में शामिल गांवों के लोगों को अब जनपद से संबंधित कामों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
सरगुजा की बात करें तो पूर्व में दरिमा के लोगों को अंबिकापुर तथा धौरपुर के लोगों को लुंड्रा जाना पड़ता था, लेकिन इन दोनों ब्लॉक के अस्तित्व में आने से उन्हें संबंधित जगहों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। नया ब्लॉक बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने सरकार का आभार जताया है।
Published on:
01 Aug 2020 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
