22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरगुजा जिले के दरिमा और धौरपुर समेत संभाग में ये ब्लॉक आए अस्तित्व में, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

New block: राज्य सरकार ने प्रदेश में 70 नए ब्लॉक को दी मंजूरी, लंबे समय से ब्लॉक बनाने की चल रही थी मांग

less than 1 minute read
Google source verification
सरगुजा जिले के दरिमा और धौरपुर समेत संभाग में ये ब्लॉक आए अस्तित्व में, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

Ambikapur block

अंबिकापुर. प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में 70 नए ब्लॉक (New block) की घोषणा कर दी है। इनमें सरगुजा संभाग के सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर व कोरिया जिले को भी 8 ब्लॉक की सौगात मिली है।

सरगुजा जिले के दरिमा व धौरपुर को नया ब्लॉक (New block) बनाया गया है। नया ब्लॉक (विकासखंड) बनने से उस क्षेत्र से जुड़े लोगों में खुशी की लहर फैल गई है।


छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में 70 नए विकासखंड बनाए गए हैं। इनकी संबंधित क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से डिमांड की जा रही थी।

इसी कड़ी में सरगुजा संभाग के सरगुजा जिले में दरिमा व धौरपुर, सूरजपुर जिले के लटोरी और सलका, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज, चांदो व रघुनाथनगर तथा कोरिया जिले से एकमात्र कोटाडोल को नया ब्लॉक घोषित किया गया है।


स्थानीय स्तर पर ही हो सकेंगे कई काम
नए ब्लॉक (New block) बनने से उस विकासखंड में शामिल गांवों के लोगों को अब जनपद से संबंधित कामों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

सरगुजा की बात करें तो पूर्व में दरिमा के लोगों को अंबिकापुर तथा धौरपुर के लोगों को लुंड्रा जाना पड़ता था, लेकिन इन दोनों ब्लॉक के अस्तित्व में आने से उन्हें संबंधित जगहों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। नया ब्लॉक बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने सरकार का आभार जताया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग