
अंबिकापुर. अविभाजित सरगुजा को राज्य सरकार (State Government) ने 4 और नए तहसीलों की सौगात दी है। 4 स्थानों पर तहसील (Tehsil) खुलने से लोगों को राजस्व (Revenue) के काम-काज में काफी सहूलियत होगी। समय व धन दोनों की बचत होगी।
राज्य सरकार ने प्रदेश में कुल 23 नवीन तहसीलों (New Tehsil) का गठन किया है। इसमें सरगुजा जिला के दरिमा, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर व सामरी तथा सूरजपुर जिले के लटोरी को नया तहसील बनाया गया है।
११ नवंबर को राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशन व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) द्वारा शुभारंभ किए जाने के साथ ही उक्त नवीन तहसील अस्तित्व में आ गए हैं। दरिमा तहसील में ग्राम टपरकेला, सोनबरसा, रकेली, कुनियाकला, कल्याणपुर, नवानगर, नवापारा कला, कुम्हरता, पंपापुर, ससकालो,
नवगई, खजुरी, करैया, महुआटिकरा, किशुनपुर, लिबरा, कलगसा, दरिमा, कोटेया, छिदंकालो, नवापारा खुर्द, भालू कछार, बरगवां, परसापाली, मोतीपुर, बरगई, बड़ा दमाली, नान दमाली, कर्रा,
अड़ची, शिवपुर, परसोड़ी खुर्द, हरिहरपुर, बरटिकरा, कंठी, कतकालो, सोहगा, कुबेरपुर, पोडि़पा, रेवापुर, लवईडीह, सखौली, आमादरहा, बरकेला, मोहनपुर, पोड़ीकला, महेशपुर, तिहपटरा व खाला सहित बकालो को शामिल किया गया है। (Villages)
Published on:
11 Nov 2020 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
