scriptNewborn swap: Now the husband-wife refused to take the daughter | नवजात की अदला-बदली: अब पति-पत्नी ने बेटी को लेने से किया इनकार, कहा- पहले हमें बेटा क्यों दिया | Patrika News

नवजात की अदला-बदली: अब पति-पत्नी ने बेटी को लेने से किया इनकार, कहा- पहले हमें बेटा क्यों दिया

locationअंबिकापुरPublished: Dec 08, 2021 10:10:52 pm

Newborn Swap: मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) के एसएनसीयू में नवजात के बदले जाने के मामले ने पकड़ा तूल, बेटा होने का दावा करते हुए दंपती (Husband-wife) ने बेटी को लेने से कर दिया मना, वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना कि दंपती को गलतफहमी हो गई है, उनकी बच्ची ही हुई थी

Doctor-nurse and newborn father
Newborn swap case
अंबिकापुर. Newborn Swap: कुछ दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू में नवजात के बदले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बेटा ही होने का दावा करते हुए दंपती ने बेटी को लेने से इंकार कर दिया है। दंपति का कहना है कि जब बेटी हुई थी तो मुझे बेटा क्यों दिया गया था। हम कैसे स्वीकार करें कि बेटी (Daughter) हमारी ही है। वहीं बच्ची एसएनसीयू में भर्ती है। उसकी देख-रेख अस्पताल के स्टाफ नर्स (Staff Nurse) द्वारा की जा रही है। परिजन नवजात बालिका को केयर करने तक नहीं जा रहे हैं। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि परिजन को गलत फहमी हुई है। सारे रेकॉर्ड में बच्ची होना बताया गया है। परिजन को समझाइश दी जा रही है अगर नहीं मानते हैं तो नियम के तहत बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंपा जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.