26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: नव विवाहिता की संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकती मिली लाश, पति समेत ससुराल वाले घर छोडक़र फरार

Crime news: मायके वालों ने हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का लगाया आरोप, उनका कहना कि ससुराल वाले दहेज में कार की करते थे डिमांड, इसी बात को लेकर अक्सर की जाती थी मारपीट

2 min read
Google source verification
Video: नव विवाहिता की संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकती मिली लाश, पति समेत ससुराल वाले घर छोडक़र फरार

Police and villagers on the spot

अंबिकापुर. Crime news: गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलडिहा में मंगलवार की रात एक नव विवाहिता की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही ससुराल वाले घर छोडक़र फरार हो चुके थे। वहीं सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। मायके वालों का कहना है कि मृतका को दहेज के लिए ससुराल वाले काफी प्रताडि़त कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।


कल्याणपुर के ग्राम बदौली निवासी 22 वर्षीय यशोदा यादव की शादी 2 मई 2023 को गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलडिहा निवासी विजय यादव से हुई थी। मंगलवार की रात को यशोदा यादव की लाश ससुराल में फांसी पर लटकी हुई मिली। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची तो ससुराल वाले फरार हो चुके थे।

घर में किसी भी सदस्य के नहीं होने के कारण रात में पुलिस ने घर को सील कर दिया और मामले की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी। सुबह मायके वालों की उपस्थिति में मृतका के शव को फंदे से उतारा गया। पुलिस फिलहाल शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: Video: बीच शहर लड़कियों के दो गुटों में मारपीट, बाल पकडक़र जमीन पर गिराया, वीडियो वायरल


दहेज में की जा रही थी कार की मांग
मायके वालों का कहना है कि शादी के एक माह बाद से ही ससुराल वालों द्वारा मृतिका को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। दहेज में कार की मांग की जा रही थी। इसे लेकर आए दिन मारपीट भी की जा रही थी।

प्रताडऩा से परेशान होकर मृतका 31 दिसंबर को मायके चली गई थी। इसके बाद मृतका का पति और उसके बड़े पिता लड़ाई-झगड़ा नहीं करने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गए थे। इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी हत्या की तथा शव को फांसी पर लटकाकर फरार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड और पिन नंबर चोरी कर व्यवसायी के खाते से उड़ा दिए 1.65 लाख रुपए


जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही नगर सीएसपी स्मृतिक राजनाला, गांधीनगर पुलिस सहित एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को भी यशोदा के साथ मारपीट की गई थी।

फिलहाल शव का पीएम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि फरार ससुराल वालों की तलाश की जा रही है।