17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनएच-43 व 130 के निर्माण की कछुआ चाल देख कलक्टर को आ गया गुस्सा, ईई व ठेकेदारों को दफ्तर बुलाकर लगाई फटकार

NH construction: अम्बिकापुर-शिवनगर 31 दिसंबर व अम्बिकापुर-पत्थलगांव एनएच (Ambikapur-Patthalgaon NH) को फरवरी तक पूर्ण करने के दिए निर्देश, किसी भी प्रकार की लापरवाही (Negligence) न बरतने के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
एनएच-43 व 130 के निर्माण की कछुआ चाल देख कलक्टर को आ गया गुस्सा, ईई व ठेकेदारों को दफ्तर बुलाकर लगाई फटकार

NH work

अंबिकापुर. कलक्टर संजीव कुमार झा ने एनएच 130 अम्बिकापुर से शिवनगर तथा एनएच 43 (NH-43) अम्बिकापुर से पत्थलगांव सडक़ नवनिर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एनएच के ईई (कार्यपालन अभियंता) वीके पटोरिया एवं दोनों एनएच के ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए तय कार्ययोजना के अनुसार समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अम्बिकापुर-शिवनगर रोड को 31 दिसंबर 2020 तक तथा अम्बिकापुर-पत्थलगांव रोड को फरवरी 21 तक पूर्ण कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही (Negligence) नहीं चलेगी।


अंबिकापुर से शिवनगर एनएच 130 व अंबिकापुर से पत्थलगांव एनएच 43 के नवनिर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है। इसकी वजह से एनएच के आसपास रहने वाले लोगों व आवागमन करने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आसपास रहने वाले दिन-रात उड़ रही धूल के गुबार से परेशान हैं, पानी का नियमित छिडक़ाव नहीं कराया जा रहा है। दोनों ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर ठेका कंपनियों की काम की धीमी गति ने लोगों को परेशान कर रखा है।

प्रशासन ने अफसरों व ठेकेदारों को कई बार टाइम लिमिट देकर काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, मंत्रियों ने भी काम की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की लेकिन ठेका कंपनी पर कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रही है। काम की रफ्तार अभी भी धीमी है।


ईई व ठेकेदारों को तलब कर लगाई फटकार
कलक्टर संजीव कुमार झा ने दोनों एनएच के निर्माण तथा मरम्मत के कार्यों का संज्ञान लेते हुए एनएच के ईई एवं ठेकेदारों को कलक्टर कक्ष तलब कर सडक़ निर्माण एवं मरम्मत की जानकारी लेते हुए तय समय पर निर्माण कार्य पूरा करने कहा। वहीं डायवर्सन सडक़ के गड्ढों को भरने तथा जहां खुदाई प्रारंभ नहीं हुई है।

वहां के सडक़ की मरम्मत कराने कहा। सडक़ के मिट्टी से उडऩे वाली धूल (Dust) से वाहन चालकों एवं यात्रियों सहित आस-पास के रहवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए दिन में तीन बार टैंकर से पानी का छिडक़ाव करने के भी निर्देश दिए।


ईई ने काम के प्रगति की दी जानकारी
ईई पटोरिया ने बताया कि अम्बिकापुर- शिवनगर एनएच 130 के करीब 52 किलोमीटर में केवल लखनपुर और उदयपुर के बीच का मार्ग पूरा नही हो पाया है। उदयपुर में काम चल रहा है लखनपुर में भी शीघ्र काम चालू हो जाएगा। इसी प्रकार अम्बिकापुर से सीतापुर एनएच 43 करीब 63 किलोमीटर रोड में अम्बिकापुर से रघुनाथपुर के बीच कार्य चल रहा है।