28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक की टक्कर से पलट गया हाइड्रा वाहन, एनएच पर लगा 2 किमी तक लंबा जाम, बाइक भी नहीं हो पाई पार

NH jam: बीच सडक़ पर हाइड्रा पलटने से साढ़े चार घंटे बाधित रहा आवागमन, एनएच 43 पर आए दिन हो रहे हादसे ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, पुलिस ने जेसीबी व लोडर मंगाकर हटवाया दुर्घटनाग्रस्त वाहन

2 min read
Google source verification
NH jam

Hydra overturned on NH 43

बतौली. NH Jam: राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सेदम पुल के पास शुक्रवार की रात से आधी सडक़ पर खड़े हाइड्रा वाहन को सुबह लगभग 4.30 बजे अज्ञात ट्रक टक्कर मारकर फरार हो गया। इससे हाइड्रा वाहन बीच सडक़ पर ही पलट गया और एनएच पर जाम लग गया। सेदम पुल के दोनों ओर यात्री बसों सहित ट्रकों की लंबी लाइन दो किलोमीटर तक लगीं रही। यहां तक कि बाइक सवार भी रास्ता पार नहीं कर सके। बतौली पुलिस द्वारा जेसीबी व लोडर मंगाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाया गया तब करीब ९ बजे एनएच पर आवागमन बहाल हो सका।


गौरतलब है कि शुक्रवार को सडक़ निर्माण कंपनी टीबीसीएल द्वारा सेदम पुल पर डामरीकरण करने के लिए समान गिराया गया है। यहां ठेकेदार के कर्मचारी सडक़ किनारे तंबू बनाकर रात से रुके हुए थे। वहीं सेदम पुल के पास एक हाइड्रा वाहन भी रात में खराब होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के आधे हिस्से में खड़ा था।

इसका चालक वाहन को यहीं छोडक़र रात में ही अंबिकापुर चला गया था। इधर निर्माण कंपनी के श्रमिक तंबू में सो रहे थे। इसी दौरान सुबह लगभग 4.30 बजे अज्ञात ट्रक हाइड्रा को टक्कर मारकर फरार हो गया। इससे हाइड्रा वाहन बीच सडक़ पर ही पलट गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइड्रा वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मार्ग पर जाम लग गया। सडक़ के दोनों ओर ट्रक व बसों की कतार लग गई। सूचना पर बतौली थाने से एसआई शिवबर्मन कौशिक, राजू कुजूर, आशीष एक्का, राजेश लकड़ा व गौरीशंकर पैंकरा मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने लोडर व जेसीबी मंगाकर हाइड्रा को सडक़ के एक ओर कराया। फिर लोडर से सडक़ में एक महीने से पड़ी मिट्टी को हटवाया, तब जाकर साढ़े 4 घंटे की मशक्कत के बाद 9 बजे तक आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया।

यह भी पढ़ें: एनएच किनारे खड़े होकर घोड़ा गाड़ी देख रहे बालक को कंटेनर वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत


सडक़ पर ही पड़ी है मिट्टी
एनएच विभाग की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही ही आम लोगों को भारी पड़ रही है। इनकी गलती का परिणाम है कि साइड सोल्डर में डालने रखी मिट्टी आज भी सडक़ के 2 मीटर हिस्से पर रखी हुई है जिसे नहीं हटाया गया है। इस मार्ग को पार करने के लिए बाइक सवारों को खुद से निर्माण सामग्री के पत्थर, मिट्टी को हटाया गया है।