scriptहर महीने 40 हजार रुपए से ज्यादा की होगी इनकम, बस पत्नी के नाम से खाता खोलकर जमा करें 5 हजार | NPS: Every month above 40000 income, only open ac and deposit 5000 | Patrika News

हर महीने 40 हजार रुपए से ज्यादा की होगी इनकम, बस पत्नी के नाम से खाता खोलकर जमा करें 5 हजार

locationअंबिकापुरPublished: May 01, 2022 04:04:42 pm

National Pension Scheme: कोई भी व्यक्ति इसलिए मेहनत कर रुपए बचाता है कि भविष्य (Future) में उसके परिवार के काम आए, खासकर उसके नहीं रहने की स्थिति में भी पत्नी आत्मनिर्भर (Self dependent) बनी रहे, उसे रुपयों के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े, यह स्कीम महिलाओं (Women) को बनाएगी आत्मनिर्भर

Utility news

National Pension Scheme

अंबिकापुर. National Pension Scheme: कोई भी व्यक्ति अपनी कमाई में से कितनी बचत करता है यह महत्वपूर्ण है। यदि वह थोड़े-थोड़े रुपए भी बचाता है और अच्छी जगह पर निवेश (Invest) करता है तो भविष्य में एकमुश्त उसे राशि मिल जाती है, जो उसके काफी काम आती है। यदि आप भी इतनी राशि बचत करना चाहते हैं जिससे भविष्य में आपकी पत्नी व परिवार अच्छी-खासी जिंदगी व्यतीत करें तो नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) में निवेश करें। इसके लिए आपको अपनी पत्नी के नाम से खाता खोलकर हर महीने 5 हजार रुपए जमा करने हैं। यदि पत्नी की उम्र 30 साल है तो 60 साल बाद रिटर्न के रूप में एकमुश्त 45 लाख तथा हर महीने 40 हजार रुपए से अधिक यानी 44 हजार 793 रुपए आजीवन (Lifetime) पेंशन के रूप में मिलते रहेंगे।

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में पत्नी के नाम खाता खोलकर आप आज ही रुपए जमा करना शुरु कर सकते हैं। आप 1000 रुपए से भी अकाउंट खोल सकते हैं। आप चाहें तो हर महीने 1 हजार रुपए इसमें जमा करें, लेकिन इसमें रिटर्न कम मिलेगा। यदि हर महीने 5 हजार रुपए जमा करते हैं तो बड़ी इनकम (Big Income) हर महीने होगी। इस स्कीम में सालाना 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है।

ऐसे होगी हर महीने 44 हजार 793 रुपए की इनकम
यदि आपने पत्नी के नाम से नया अकाउंट (Account in the name of wife) खोला है और यदि उनकी उम्र 30 साल है तो आप हर महीने उनके खाते में 5 हजार रुपए जमा करते जाइए। इसमें किए गए निवेश पर सालाना 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है।
पत्नी की उम्र जब 60 साल की हो जाएगी तो आपके द्वारा जमा किए गए रुपए तथा रिटर्न को मिलाकर उनके खाते में 1 करोड़ 12 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। इसके बाद उन्हें एकमुश्त करीब 45 लाख रुपए मिल जाएंगे। बाकी आजीवन हर महीने उन्हें 44 हजार 793 रुपए मिलते रहेंगे।

बिटिया की शादी के लिए एक साथ मिलेंगे 15 लाख रुपए, आपको जमा करने है बस 100 रुपए


एनपीएस केंद्र सरकार की है सोशल सिक्योरिटी स्कीम
एनपीएस केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। फाइनेंशियल प्लानर्स (Financial planers) के मुताबिक एनपीएस (National Pension Scheme) ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना 10 से 11 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। इसमें उपभोक्ता जिस पैसे को निवेश (Investment) करता है उसका प्रबंधन फंड मैनेजर करते हैं। ऐसे में एनपीएस में किया गया आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो