13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये प्रशासनिक अधिकारी हैं कि भाजपा कार्यकर्ता, कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग से शिकायत

कांग्रेस ने अधिकारी व कर्मचारियों पर भाजपा के कार्यकर्ता की तरह काम करने का लगाया आरोप, कहा- शिक्षकों की पुष्पवर्षा करने में लगाई ड्यूटी

3 min read
Google source verification
Congressman

Congres press conference

अंबिकापुर. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर पिछले दस दिनों से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम नागरिकों में इसे लेकर काफी आक्रोश है। इसके पूर्व भी कई राष्ट्रीय स्तर के नेता शहर में आए हैं लेकिन उनकी वजह से लोगों को कभी कोई परेशानी नहीं हुई।

विकास यात्रा राजकीय कार्यक्रम न होकर भाजपा का आयोजन हो गया है। प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं। शिक्षकों की ड्यूटी पुष्पवर्षा के लिए लगाई गई है। कांग्रेस इन मामलों को लेकर शनिवार को भारत माता चौक पर धरना प्रदर्शन करेगी। चुनाव आयोग से भी मामले की शिकायत की जाएगी।


उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, कांग्रेस प्रदेश सचिव शफी अहमद व प्रदेश प्रवक्ता जेपी श्रीवास्तव ने कही। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, प्रदेश प्रवक्ता जेपी श्रीवास्तव व कांग्रेस प्रदेश सचिव शफी अहमद ने कहा कि विकास यात्रा के नाम पर पिछले दस दिनों से शहर के आम नागरिक परेशान हो रहे हैं।

सबसे अधिक परेशानी बिजली को लेकर हो रही है। नगर निगम द्वारा पिछले काफी दिनों से शहर में पोल शिफ्ंिटग करने की मांग की जा रही है। लेकिन आज तक शिफ्ंिटग नहीं की जा रही थी। अचानक अमित शाह के आगमन को लेकर शहर में रातों-रात पोल शिफ्ंिटग का काम शुरू कर दिया गया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है इस दौरान अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है। इसकी जानकारी भी किसी को नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली गुल होने की वजह से पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है। बिजली गुल होने की वजह से पूरी पेयजल व्यवस्था भी चौपट हो गई है।

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी राजनीति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम से कोई परेशानी नहीं है। लेकिन जिस तरह से आम नागरिकों को परेशान किया जा रहा है। उसे लेकर कांग्रेस द्वारा शनिवार को भारतमाता चौक पर सांकेतिक रूप से चक्काजाम करने के साथ ही विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान हेमंत सिन्हा, द्वितेन्द्र मिश्रा, इन्द्रजीत सिंह धंजल, सीमा सोनी, नीतू विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


अगर पता रहता तो अमित शाह को लिखते पत्र
महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि इसके पूर्व बिजली विभाग से लेकर शासन स्तर पर बैठे हुए अधिकारियों को कई बार नगर निगम द्वारा पोल शिफ्ंिटग के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर पता रहता तो सीधे अमित शाह को पत्र लिखते।


भाजपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं अधिकारी
शफी अहमद ने कहा कि विकास यात्रा भाजपा का व्यक्तिगत कार्यक्रम होकर रह गया है। प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक आज भाजपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। आज जिले के किसी भी कार्यालय में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं है। कलक्टर से लेकर पटवारी तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए गेट बनवा रहे हैं तो कोई स्टेज बनवा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से शासकीय कर्मचारी भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, उसे लेकर कांग्रेस कमेटी केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत करने के साथ ही हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी और मांग करेगी कि इस आयोजन में जो भी खर्चा आ रहा है, उसका भुगतान भाजपा से कराई जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में यहां पदस्थ बड़े-बड़े अधिकारी आज लापरवाह हो गए हैं।


कांग्रेस करेगी जिला शिक्षा अधिकारी के निलबंन की मांग
प्रदेश प्रवक्ता जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब अवकाश होने के बावजूद शिक्षकों को बुलाकर विकास यात्रा में पुष्पवर्षा करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। उसमें स्पष्ट रूप से कलक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नाम सहित ड्यूटी लगाई गई है। इसके खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग