8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात शख्स ने युवती को फोन कर लगा दी थी 91 हजार की चपत, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

Online swindle: कोरियर डिलीवरी के नाम पर युवती को झांसे में लेकर आरोपी ने की थी ऑनलाइन ठगी, युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

2 min read
Google source verification
swindle.jpg

अंबिकापुर. Online swindle: 20 दिन पूर्व एक अज्ञात युवक ने खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर शहर की एक युवती को फोन किया था। उसने कोरियर डिलीवरी का झांसा देकर युवती से 91 हजार 5 सौ रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली थी। युवती की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 91 हजार 5 सौ नकद व तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को जेल भेज दिया।


शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधनपुर निवासी अंजू यादव पिता समय लाल यादव को अज्ञात व्यक्ति ने 10 से 11 अगस्त के बीच खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर मोबाइल पर फोन किया था। उसने कोरियर डिलीवरी कराने का झांसा देकर अंजू से 91 हजार 5 सौ रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली।

युवती ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। आरोपी को पकडऩे के लिए एसपी सुनील शर्मा द्वारा संयुक्त टीम का गठन किया गया था।

साइबर टीम से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम झारखंड के गिरिडीह रवाना हुई थी। यहां टीम ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने ऑनलाइन ठगी करने की बात स्वीकार की।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर ने अपने घर में 2 माह के बच्चे को लगाया इंजेक्शन, लौटते समय मां की गोद में ही तोड़ा दम


आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी अब्दुल रशीद पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 30 वर्ष निवासी पंडरिया थाना ताराडांड़ गिरिडीह झारखण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 91 हजार 5 सौ रुपए नकद व तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: मुक्तांजलि की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, वाहन में शराब पीते आ रहे थे ड्राइवर व उसके साथी, लोगों ने की पिटाई


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अमित सिंह, महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक कुंदन सिंह, अंशुल शर्मा, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, सुयश पैकरा व विकास मिश्रा शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग