1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑर्गेनिक खाद का डीलरशिप देने के नाम पर 3 करोड़ की लगाई थी चपत, 9 और आरोपी गिरफ्तार

Organic Fertilizers: कलिंग एग्रो कंपनी (Kalinga Agro Company) के नाम पर खोल रखा था दफ्तर, रुपए लेने के बाद हो गए थे फरार, आरोपियों को पकडऩे में बलरामपुर पुलिस टीम (Balrampur Police) को मिली बड़ी सफलता, 5 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल

4 min read
Google source verification
Big swindle

9 more accused arrested by Balrampur police

अंबिकापुर/बलरामपुर. Organic Fertilizers: कलिंग एग्रो कंपनी द्वारा ऑर्गेनिक खाद का डीलरशिप देने के नाम पर रामानुजगंज, शंकरगढ़, त्रिकुण्डा एवं जिला सूरजपुर के प्रतापपुर, लटोरी, जिला सरगुजा के थाना धौरपुर क्षेत्र में हुई ठगी के मामले में पुलिस ने 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पुलिस गिरोह के मास्टरमाइंड सहित ५ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पकड़े गए 9 आरोपियों के पास से 7.26 लाख रुपए नकद, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। आईजी अजय यादव व बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने शुक्रवार को पत्रवार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया। अफसरों ने बताया कि ठगी के मामले में पुलिस ने गिरोह के 9 और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।


इससे पूर्व गिरोह के पांच सदस्य अमित सिंह उर्फ अनुज सिंह पिता रामबीज सिंह उम्र 30 साल निवासी रणवीपुर जिला मऊ यूपी, अजीत सिंह उर्फ वीर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी रणवीपुर जिला मऊ यूपी, रंजीत स्वाईं उर्फ रश्मिरंजन सिंह उम्र 35 वर्ष तेरूनदिया पुरी ओडिसा, धर्मेन्द्र सिंह पिता सबजीत सिंह उम्र 35 वर्ष नरेला दिल्ली मूल निवासी मेहनगर आजमगढ़ व अमित यादव उर्फ प्रमोद यादव निवासी जमनिया गाजीपुर यूपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों द्वारा माह दिसम्बर 2021 से अपने 12 अन्य साथियों के साथ बलरामपुर जिले में रामानुजगंज, राजपुर और वाड्रफनगर में कलिंग एग्रो बिजनेस के नाम से ऑफिस खोलकर रामानुजगंज, बसंतपुर व वाड्रफनगर, त्रिकुण्डा, शंकरगढ़ और राजपुर थाना क्षेत्रों के गांवों में घूम-घूम कर लोगों को अलग-अलग प्रजातियों के पौधे बेचकर और उसकी देख-रेख करने के नाम से पहचान बनाई गई।

फिर माह जनवरी 2022 से अप्रैल तक सभी आरोपियों ने वाड्रफनगर, राजपुर एवं रामानुजगंज में 03 अलग-अलग कैंप बनाकर पौधे बेचने एवं उसकी देखरेख करने का झांसा देकर लोगों को बहला-फुसलाकर पहचान बनाई।


ऑर्गेनिक खाद का दिलाने का दिया झांसा
मई 2022 में आरोपियों ने प्रार्थियों से यह कहा हम लोग कलिंग एग्रों के नाम से ऑर्गेनिक खाद आप लोगों को देंगे, जिसका पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर डीलरशिप नियुक्त किया जाना है। इसमें प्रति बोरा बिक्री पर 40 रुपए कमीशन तथा गोदाम का किराया पृथक से एवं मोबाइल खर्चा तथा अन्य फायदे दिए जाएंगे।

साथ ही ब्रिकी के आधार पर पंचायत स्तर पर प्रतिमाह 10 हजार, ब्लॉक स्तर 15 हजार एवं जिला स्तर पर 22 हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए आप लोगों को सिक्योरिटी मनी के रूप में आधी रकम अभी देनी होगी। शेष रकम खाद डम्प होने के पश्चात देनी होगी। ब्रिकी का काम हमारे कर्मचारी करेंगे।

आप लोगों को केवल सप्ताह में एक बार हिसाब-किताब की देख-रेख करनी होगी। साथ ही इस ही खाद के डीएपी यूरिया भी लाकर देंगें जिसे आप बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आरोपियों ने बाकायदा एग्रीमेन्ट पेपर तैयार कर प्रार्थियों को दिया।

IMAGE CREDIT: Balrampur police

रामानुजगंज में खोला गया कंपनी का ऑफिस
आरोपियों द्वारा रामानुजगंज में कम्पनी का ऑफिस खोलकर मकान मालिक से एग्रीमेंट तैयार किया और इसी के आधार आरोपी धर्मेन्द्र के नाम से अंबिकापुर में जीएसटी में विधिवत कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया और धर्मेन्द्र के नाम से ही बैंक ऑफ बड़ौदा, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एचडीएफसी बैंक रामानुजगंज में फर्जी आधार कार्ड के आधार पर खाते खोले गए।

इसके समानांतर ही जिला कोडरमा झारखण्ड राज्य में फार्मिंग एग्री कंपनी के नाम से ऑफिस खोला गया। साथ ही आईडीबीआई बैंक कोडरमा में भी खाता खोला गया। आरोपियों द्वारा पीडि़तों को झांसा देने के लिए कलिंग एग्रो के नाम से वेबसाइट भी बनाई गई जिसका पता भुवनेश्वर ओडिसा बताया गया।

यह भी पढ़ें: कलिंग एग्रो कंपनी के नाम देशभर में 3 करोड़ की ठगी, 5 गिरफ्तार, 11 की चल रही खोजबीन


रकम जमा कराने के बाद हो गए फरार
सभी आरोपियों ने उक्त थाना क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों में जाकर पीडि़तों से संपर्क किया। फिर पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर का डीलर नियुक्ति करने का झांसा देकर एग्रीमेन्ट कर लगभग 150 पीडि़तों से पांच लाख से 10 हजार रुपए तक चेक एवं यूपीआई के माध्यम से उपरोक्त खातों में जून माह की 15 तारीख तक लगातार जमा कराते रहे। साथ ही प्रार्थियों को यह विश्वास दिलाते रहे कि जून माह के मध्य में खेती किसानी का समय आएगा।

उसी समय आप लोगों को खाद की डिलीवरी कर दी जाएगी। 15 जून तक उपरोक्त खातों में लगभग 90 लाख रुपए जमा हो चुके थे। बारिश होते ही जब पीडि़त खाद और बीज के लिए आरोपियों के दिए गए नंबरों पर फॉन कर खाद बीज के लिए पूछने लगे तब सभी आरोपी धीरे-धीरे अपने.अपने मोबाइल बन्द कर और सारा सामान लेकर और ऑफिस में ताला लगाकर फरार हो गए।

आरोपियों के मोबाइल नंबर बंद होने से पीडितों को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ तब जाकर पीडि़तों ने संबंधित थाना क्षेत्रों में ठगी की सूचना दी और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से मिलकर घटना के संबंध में अवगत कराया।


आईजी-एसपी ने की इनाम की घोषणा
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गिरफ्तारी टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा की गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा की गई है। आरोपियों द्वारा अब तक बिहार के पूर्णिया, कटिहार, पश्चिम बंगाल के सोरथाई, मेदनीपुर, वर्धमान जिलों में एवं मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ एवं छत्तरपुर और झारखण्ड के कोडरमा जिलों में वारदात करना बताया गया है। उक्त सभी स्थानों को मिलाकर 03 करोड़ से भी अधिक रकम की ठगी की जा चुकी है।


ये हैं पकड़े गए 9 आरोपी
पुलिस द्वारा पकड़े गए 9 आरोपियों में नंदमोहन पांडेय निवासी चवरिया यूपी, चंद्रभूषण निवासी गगहा यूपी, मुकेश सिंह निवासी बेलघाट यूपी, राहुल पांडेय निवासी चवरिया यूपी, निक्कू उर्फ अनिकेत निवासी पानीपत हरियाणा, बलिंद्र सिंह निवासी भलुअनी एमपी, रुद्रप्रताप सिंह निवासी भलुअनी एमपी, अतुल तिवारी निवासी देवरिया एमपी व जय यादव निवासी अशोक विहार दिल्ली शामिल हैं।


कार्रवाई में ये शामिल
पकड़े गए 9 आरोपियों से एटीएम कार्ड 03 नग, मोबाइल फोन 12 नग, कंपनी का चेकबुक, दस्तावेज, आधार कार्ड 06 नग, कंपनी के खातों में फ्रीज की गई रकम 24.50 लाख, 7.26 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रमाकांत साहू, संतराम आयाम, सुषमा सिंह, उप निरीक्षक अमित गुप्ता, विनोद पासवान, रजनीश सिंह, एएसआई संदीप सिंह, रफेल तिर्की, आरक्षक संतोष सिंह, शैलेन्द्र तिवारी, शिव पटेल, अंकित जायसवाल, संतोष गुप्ता, अभिषेक पटेल, रिंकु गुप्ता, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक कलेश्वर तिर्की, आरक्षक मगल सिंह, अमित निकुंज, अमरेन्द्र सिंह, राजकमल सैनी, प्रदीप साना सक्रिय रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग