
Notice by RTO
अंबिकापुर. OTS Scheme: परिवहन विभाग ने लंबे समय से रोड टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों पर सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। इसके तहत बकाया वाहनों की सूची तैयार कर मांग-पत्र जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी रोड टैक्स जमा नहीं करने वाले स्वामियों के घरों व दफ्तरों में आरटीओ (RTO) द्वारा नोटिस चस्पा किया जा रहा है। वहीं नोटिस में दिए गए समय में वाहन स्वामियों द्वारा अगर टैक्स जमा नहीं किया गया तो उनके चल-अचल संपत्तियों को जब्त कर कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में है। साथ ही इन वाहनों के लिए एकमुश्त निपटान योजना (OTS) भी शुरू की गई है।
वाहन स्वामियों द्वारा लंबे समय से रोड टैक्स जमा नहीं किया गया है। इसे लेकर शासन के निर्देश पर आरटीओ द्वारा एकमुश्त निपटान योजना (वन टाइम सेटलमेंट) बनाई गई है। इस योजना के तहत वाहन स्वामियों को पेनाल्टी की छूट दी गई है। इसके बावजूद भी सरगुजा के लगभग 18 सौ वाहन मालिकों द्वारा रोड टैक्स जमा नहीं किया गया है।
शासन के निर्देश के बाद सरगुजा आरटीओ सख्त हो गया है। लंबे समय से रोड टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरटीओ अधिकारी सीएल देवांगन ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद 100 वाहन स्वामियों से टैक्स वसूली की जा चुकी है।
अभी भी लगभग 1700 से ज्यादा ऐसे वाहन स्वामी है जिनका टैक्स लाखों रुपए बाकी है। इन वाहन स्वामियों को चिन्हांकित कर उनके घर व दफ्तरों में आरटीओ की टीम द्वारा नोटिस चस्पा की जा रही है। नोटिस में सात दिन का समय दिया जा रहा है। समय अवधि में वाहन स्वामी (ओटीएस) के तहत अगर टैक्स चुकता नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
कई स्कूलों में बाकी हैं लाखों रुपए
आरटीओ अधिकारी ने बताया कि कई निजी स्कूलों में वाहन के टैक्स बाकी है। इनके द्वारा नहीं दिया जा रहा है। इनके खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत की जाएगी। इसके बाद भी अगर टैक्स नहीं पटाते हैं तो आरटीओ द्वारा ब्लैक लिस्टेड घोषित किया जाएगा।
30 करोड़ बकाया
आरटीओ सीएल देवांगन ने बताया कि 2013 से आज तक लगभग 18 करोड़ टैक्स जिसमे पेनल्टी और ब्याज को जोडक़र कुल लगभग 30 करोड़ बकाया है। अभी लगभग 53 लाख वसूली तथा ओटीएस (OTS) के माध्यम से लगभग 19 लाख रुपए की छूट दी गई है।
Published on:
12 Mar 2022 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
