
Voters
अंबिकापुर। अविभाजित सरगुजा में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों के लिए हुए मतदान में सरगुजा की चार सीटों में से तीन पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई है। सिर्फ एक सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। (Panchayat election results)
वहीं बलरामपुर जिले में डीडीसी की दोनों सीटें भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई है। वहीं सूरजपुर जिले के रामानुजनगर व प्रेमनगर में डीडीसी की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा है।
यहां रामानुजनगर की तीन सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की हार हुई है व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को जीत मिली है। तीनों भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के नजदीकी थे। वहीं प्रेमनगर की एक सीट पर जीत मिली है।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी हुए मतदान में सरगुजा जिले में भाजपा को करारा झटका लगा है। यहां अब तक दो चरण के हुए चुनाव में कुल 11 सीटों पर हुए मतदान में 10 पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है। वहीं एकमात्र सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जीत मिली है।
इससे सरगुजा जिला पंचायत पर इस बार कांग्रेस का कब्जा तय हो गया है। तीसरे चरण के चुनाव में सरगुजा की शेष तीन जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर चुनाव होगा।
सरगुजा में ये कांग्रेस समर्थक उम्मीदवार जीते
दूसरे चरण में सरगुजा की चार डीडीसी सीट के लिए मैनपाट व सीतापुर जनपद में चुनाव हुआ। इसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक ११, १२ व १४ में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार क्रमश: अनिमा एक्का, बालम एक्का व सुनील बखला की जीत हुई है। वहीं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक १३ से भाजपा समर्थित उम्मीदवार विमला पैंकरा ने जीत हासिल की है।
बलरामपुर में दोनों सीट भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीती
बलरामपुर जनपद के जिला पंचायत सदस्य के दो निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुए चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार राधा सिंहदेव ने 19 हजार 400 मत से जीत हासिल की है। राधा सिंहदेव का मुकाबला कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कृष्णा गुप्ता से था। राधा सिंहदेव को 25 हजार मत मिले, वहीं कृष्णा गुप्ता को 5600 वोट मिले।
वहीं इसी जनपद पर डीडीसी की दूसरी सीट के लिए हुए मतदान में भाजपा समर्थित उम्मीदवार पूर्णिमा पैंकरा ने जीत हासिल की है, उनका मुकाबला कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार उर्मिला पोर्ते से था। इस जीत के बाद भाजपाइयों व उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।
जिला पंचायत सदस्य की कुल 14 सीट में से दो चरण में 9 सीटों पर मतदान हुआ है, इसमें से 6 पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई है। शेष 5 सीटों पर 3 फरवरी को मतदान होगा।
सूरजपुर में 4 में से 3 सीटों पर कांग्रेस की जीत
जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 13 से विधायक खेलसाय सिंह के समर्थक नरेश राजवाडे, 14 से पूर्व राज्यमंत्री तुलेश्वर सिंह की पुत्री शशि सिंह तथा 15 से विधायक की पुत्र वधू उषा सिंह मैदान में थीं। यहां से तीनों ने जीत दर्ज की है। प्रेमनगर ब्लाक से जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस की ओर से अशोक जगते उम्मीदवार थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
पंचायत चुनाव की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Panchayat election
Published on:
01 Feb 2020 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
