27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchayat secretary strike: हड़ताली पंचायत सचिवों को सीईओ ने 24 घंटे में ड्यूटी पर लौटने का दिया अल्टीमेटम, जलाईं निर्देश की प्रतियां

Panchayat secretary strike: शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव सप्ताहभर से हैं हड़ताल पर, राज्य सरकार के आदेश पर सरगुजा जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया है अल्टीमेटम

2 min read
Google source verification
Panchayat secretary strike: हड़ताली पंचायत सचिवों को सीईओ ने 24 घंटे में ड्यूटी पर लौटने का दिया अल्टीमेटम, जलाईं निर्देश की प्रतियां

Panchayat secretaries burnt order copy

उदयपुर। जनपद पंचायत उदयपुर सचिव संघ शासकीयकरण की मांग को लेकर हड़ताल (Panchayat secretary strike) पर है। इस हड़ताल से पंचायतों का समस्त कामकाज प्रभावित हो गया है। इधर राज्य सरकार के आदेश पर जिला पंचायत सीईओ ने हड़ताल पर बैठे सचिवों को 24 घंटे के भीतर ड्यूटी पर लौटने का आदेश जारी किया। इसी बीच सचिवों ने उक्त निर्देश की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों के हड़ताल (Panchayat secretary strike) पर चले जाने से पीएम आवास कार्यों पर भी व्यापक असर पड़ रहा है। इसके अलावा हड़ताल से ऑनलाइन सर्वे, नवीन स्वीकृति, जिओ टैगिंग, मास्टर रोल, जन्म प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु पंजीयन, राशन कार्ड में नवीन सदस्य जोडऩे सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

जनपद पंचायत उदयपुर में 59 ग्राम पंचायत है इसमें 47 सचिव नियुक्त है, वहीं 11 सचिवों को 1 से 2 पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। ब्लॉक इकाई उदयपुर सचिव (Panchayat secretary strike) संघ के अध्यक्ष बाबूलाल दास ने कहा कि पंचायत सचिव राज्य व केंद्र सरकार की सरकारी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य करते हैं।

शासन द्वारा समय-समय पर कई कामों की जिम्मेदारी सचिवों को दी जाती है। हमारी एक सूत्रीय मांग को 31 मार्च तक पूरा नहीं की गई तो 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव (Panchayat secretary strike) करेंगे। संघ के सचिव गोपाल यादव ने कहा चुनाव के दौरान भाजपा ने शासकीयकरण का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:SSC all India topper: Video: अंबिकापुर के शुभम बने एसएससी में ऑल इंडिया टॉपर, विदेश मंत्रालय में लेंगे ज्वाइनिंग, दिए ये सक्सेस मंत्र

आदेश की जलाईं प्रतियां

इधर सचिवों (Panchayat secretary strike) ने जिला पंचायत सीईओ के उस निर्देश की प्रतियां जलाईं, जिसमे 24 घंटे के अंदर ड्यूटी पर लौटने का अल्टीमेटम जारी किया गया है।

वहीं हड़ताल को लेकर जनपद सीईओ वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नवनिर्वाचित सरपंचों के शपथ ग्रहण के बाद जैसे ही कार्यों में प्रगति होनी थी, लेकिन सचिव हड़ताल पर बैठ गए, इससे विभाग के कुछ कामों को रोजगार सहायकों के माध्यम से किसी तरह करा रहे हैं।