
Pickup dragged bike after accident
अंबिकापुर. Accident video: शहर के पीजी कॉलेज मैदान में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद दोनों को बाइक समेत घसीटते हुए 20 मीटर दूर तक ले गया। इस दौरान दोनों युवक बाइक से छिटककर जमीन पर इधर-उधर गिरे। हादसे में एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं जबकि दूसरे का पैर कटकर अलग हो गया। गंभीर हालत में दोनों युवकों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने पिकअप चालक सहित उसमें सवार 2 अन्य युवकों को पकडक़र थाने ले गई।
शहर के तकिया रोड निवासी 19 वर्षीय आदिल व मायापुर निवासी 33 वर्षीय एक अन्य युवक रेनॉल्ट फोरव्हीलर कंपनी में कार्यरत हैं। दोनों शुक्रवार की शाम अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीए-9600 में सवार होकर पीजी कॉलेज मैदान होते हुए मनेंद्रगढ़ रोड स्थित कंपनी के कार्यालय जा रहे थे।
इसी दौरान पीजी कॉलेज मैदान में ड्राइविंग सीख रहे पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीएच- 4565 सवार 3 युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप चला रहे युवक ने वाहन रोकने की बजाय और तेज रफ्तार में भगाना शुरु कर दिया। ऐसे में दोनों युवक वाहन में बाइक समेत फंसकर कुछ दूर छिटककर गिरे।
वहीं पिकअप बाइक को करीब 20 मीटर दूर तक घिसटता ले गया। हादसे में दोनों युवकों को काफी गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान पीजी कॉलेज मैदान में मौजूद क्रिकेट खिलाडिय़ों व वॉकिंग करने आए लोगों ने दोनों घायलों को होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया।
पिकअप से उतरकर भाग रहे तीनों युवक पकड़े गए
हादसे के बाद पिकअप में सवार तीनों युवक वाहन छोडक़र भागने लगे। यह देख लोगों ने उन्हें दौड़ाया और कुछ दूर जाकर पिकअप चला रहे युवक को धरदबोचा। वह शराब के नशे में था।
इस दौरान उसने लोगों से गाली-गलौज शुरु कर दी। इसके बाद लोगों ने उसकी अच्छी खबर ली। वहीं बाद में भाग रहे 2 अन्य युवक भी पकड़ लिए गए।
पुलिस युवकों को ले गई थाना
इधर सूचना पर गांधीनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इसके बाद पिकअप जब्त कर तीनों युवकों को पकडक़र थाने ले गई।
तीनों युवक शराब के नशे में थे। गनीमत रही कि मैदान में वॉकिंग कर रहे अन्य लोग पिकअप की चपेट में नहीं आए, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
Published on:
28 Jul 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
