छत्तीसगढ़ में इन दिनों जनप्रतिनियों पर हादसे का साया मंडरा रहा है। ऐसा इसलिए कि 3 दिन में 2 मंत्री हादसे का शिकार हो चुके हैं। वहीं चौथे दिन सरगुजा से BJP सांसद चिंतामणि महाराज के घर पर तेज रफ्तार ट्रेलर घुस गया। इस दौरान सांसद के घर सुरक्षा में तैनात कर्मी बाल-बाल बचे। इस घटना से अफरा-तफरी हड़कम मच गई है। बता दें कि ये घटना देर रात की बताई जा रही है। इस बीच बड़ी घटना होते होते टली है। इस हादसे में यहां पर मौजूद बच्चे बाल बाल बचें है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 12 बजे सरगुजा सांसद के अंबिकापुर स्थित घर में बेकाबू ट्रेलर गेट तोड़ते हुए घर के परिसर में पलट गया। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। ट्रेलर का ड्राइवर शीशा तोड़कर बाहर निकल गया। ट्रेलर के पलटने से उस पर लोड पाइप घर के परिसर में गिर गए।
पहले 2 मंत्री हुए सड़क हादसे का शिकार
बता दें कि इससे पहले मंत्री रामविचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिला का दुर्घटना हो चुका है। इस हादसे की सुचना मिलते ही सुरक्षा बल के जवान यहां पर तैनात है। यह घटना देर रात की बताई जा रही है. जब सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज इस बीच दिल्ली के दौरे पर है, हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।