12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना मां-बाप के मासूम से मामा-मामी कराते थे देह व्यापार, गर्भवती हुई तो नाना-नानी ने कराया था गर्भपात

Minor Girl Molestation : बचपन से ही भांजी को प्रताडि़त करने तथा 11 वर्ष की उम्र में उसका 4 युवकों से बलात्कार कराने वालेे मामा-मामी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

2 min read
Google source verification
बिना मां-बाप के मासूम से मामा-मामी कराते थे देह व्यापार, गर्भवती हुई तो नाना-नानी ने कराया था गर्भपात

बिना मां-बाप के मासूम से मामा-मामी कराते थे देह व्यापार, गर्भवती हुई तो नाना-नानी ने कराया था गर्भपात

सरगुजा. Minor Girl Molestation : बचपन से ही भांजी को प्रताडि़त करने तथा 11 वर्ष की उम्र में उसका 4 युवकों से बलात्कार कराने वालेे मामा-मामी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपियों की तलाश भी पुलिस कर रही है।

मामले में सीडब्ल्यूसी ने संज्ञान में लेते हुए एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा था। गौरतलब है कि रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के कापू निवासी 12 वर्षीय बालिका के सिर से माता-पिता का साया बचपन में उठ गया था। इसके बाद अपने सगे मामा-मामी उसे सीतापुर ले आए थे। यहां उन्होंने उसका भविष्य संवारने की जगह काम के बोझ तले पूरे बचपन को दबा दिया।

मां की हत्या कर बेटे ने कढ़ाई में पकाया उसका सिर, खाने की कर रहा था तैयारी और तभी पहुंच गई पुलिस...

प्रताडऩा की हद यहां तक बढ़ गई कि मामी ने घर में आए कुछ लड़कों के साथ उसे 11 वर्ष की उम्र में ही जंगल भेज दिया था, यहां 4 दरिंदों ने उसके साथ बलात्कार किया था। जब वह गर्भवती हो गई तो नाना-नानी ने अस्पताल ले जाकर गर्भपात करा दिया था।

इस बात का पता चलते ही 19 अगस्त को सीतापुर चाइल्ड लाइन द्वारा बच्ची को उसके मामा के घर से बरामद कर सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया था। इस पूरे मामले को सीडब्ल्यूसी ने संज्ञान में लिया तथा एसपी को पत्र लिखते हुए कार्रवाई करने को कहा था।

प्यार में युवती हो गई प्रेग्नेंट, घर से भाग कर ली नकली शादी और फिर कुछ दिन बाद...

पुलिस ने मामा मामी को भेजा जेल

सीतापुर थाने के उपनिरीक्षक राजेश चंडज ने बताया कि पीड़िता के मामा और मामी अपनी 12 साल की मासूम बच्ची से पिछले 10 महीने से देह व्यापार करा रहे थे। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मामी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद रिमांड पर भेज दिया। पुलिस अपराध में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read Also : पढ़िए, असंभव के संभव हो जाने की गजब कहानी