26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी ने 5 एसआई, 8 एएसआई समेत 27 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, जानिए कौन कहां से कहां गया

Police transfer: सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह ने पदस्थापना के बाद तत्काल ज्वाइनिंग के निर्देश, लंबे समय से जमे थे थाने व चौकियों में

less than 1 minute read
Google source verification
एसपी ने 5 एसआई, 8 एएसआई समेत 27 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, जानिए कौन कहां से कहां गया

Demo pic

अंबिकापुर. एसपी आशुतोष सिंह ने सरगुजा जिले के विभिन्न थाने व चौकियों में लंबे समय से जमे 5 एसआई, 8 एएसआई, 7 प्रधान आरक्षक व 7 आरक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है। एसपी ने निर्देश जारी करते हुए स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को तत्काल थाने व चौकियों में ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।

एसपी ने 5 एसआई को स्थानांतरित किया है, इनमें एसआई धीरेंद्रनाथ दुबे कोतवाली से थाना मैनपाट, रामनरेश गुप्ता थाना मैनपाट से थाना कोतवाली, रामनगीना यादव दरिमा थाना से केदमा चौकी, अनिता आयाम कोतवाली से महिला थाना अंबिकापुर, पुष्पा तिर्की महिला थाना से आजाक स्थानांतरित किया गया है।


वहीं एएसआई दिलीप दुबे कोतवाली से चौकी केदमा, प्रमोद पांडेय उदयपुर से कोतवाली, राकेश यादव उदयपुर से कोतवाली, मनोज उपाध्याय कोतवाली से सीतापुर, अरूण गुप्ता कोतवाली से दरिमा, अजीत मिश्रा कोतवाली से उदयपुर, ताकेश्वर उदयपुर से कोतवाली, संतोष तिवारी को सीतापुर से कोतवाली भेजा गया है।

प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप कोतवाली से चौकी कुन्नी, अजय पांडेय कोतवाली से सीतापुर, मनोज पांडेय धौरपुर से गांधीनगर, जयप्रकाश कुजूर सीतापुर से कोतवाली, सतीश कुमार दरिमा से उदयपुर, ज्ञानचंद उदयपुर से धौरपुर, सरके खेस को रक्षित केन्द्र अंबिकापुर से कोतवाली भेजा गया है।


इन आरक्षकों का ट्रांसफर
आरक्षक समिनुल हसन कोतवाली से सीतापुर, इम्तियाज कोतवाली से जिला विशेष शाखा, मकरध्वज सिंह कोतवाली से कमलेश्वरपुर, नामुल राम कोतवाली से लुण्ड्रा, कुंदन सिंह कमलेश्वरपुर से कोतवाली, जीवंती मिंज रक्षित केन्द्र अंबिकापुर से आजाक व अरविन्द तिवारी को रक्षित केन्द्र अंबिकापुर से चौकी कुन्नी भेजा गया है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग