
Student death
अंबिकापुर. पॉलिटेक्निक कॉलेज का एक छात्र सोमवार को छात्रावास से किराए के मकान में शिफ्ट हो रहा था। वह रात को नमनाकला स्थित रूम की साफ-सफाई कर रहा था। गर्मी के कारण व पंखा लगा रहा था।
इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। देर रात मकान मालिक नेे जब कमरे की लाइट जलती देती तो वह वहां पहुंचा। उसने देखा तो छात्र मृत पड़ा था। इसकी सूचना उसने उसके पिता व पुलिस को दी।
उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिरमिटी निवासी 20 वर्षीय राजेश गोस्वामी पिता फुलस्तपुरी गोस्वामी पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर में प्रथम वर्ष का छात्र था। वह छात्रावास में ही रह कर पढ़ाई कर रहा था। उसने कुछ दिन पूर्व नमनाकला निवासी भगवान सिंह के घर में किराए का मकान लिया था।
वह सोमवार को हॉस्टल से किराए के रूम में सामान शिफ्ट कर रहा था। रात में ही वह पंखा लगाने के लिए तार जोडऩे लगा और करंट की चपेट में आ गया। करंट के झटके से वह बुरी तरह झूलसकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
रात करीब 1 बजे मकान मालिक की नींद खुली तो उसकी नजर किराएदार के कमरे पर पड़ी उसने देखा कि लाइट जल रही है। इसके बाद वह कमरे में पहुंचा तो छात्र मृत पड़ा था, उसका शरीर करंट से झुलसा हुआ था।
छात्र के पिता व पुलिस को दी सूचना
मकान मालिक ने रात में ही इसकी सूचना छात्र के पिता को मोबाइल पर दी। सूचना मिलते ही छात्र के घर में मातम पसर गया। परिजन रात्रि में ही अंबिकापुर पहुंचे और इसकी जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजन को सौंप दिया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
Published on:
21 Aug 2018 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
