
Post office monthly income scheme
अंबिकापुर. Post Office Scheme: यदि आप घर बैठे हर महीने 5 हजार रुपए की कमाई करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपके लिए काफी अच्छी है। बस आपके पास एकमुश्त रकम होनी चाहिए जिसे आप इसमें निवेश कर सकें। यदि हाल ही में आप रिटायर (Retired) हुए हैं तो यह स्कीम आपके लिए काफी फायदेमंद होगी। इस स्कीम में आप सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम है मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme)। इस पर पोस्ट ऑफिस 6.6 प्रतिशत के हिसाब से सालाना ब्याज देता है। इसमें आप चाहें तो सिंगल अकाउंट खोलकर भी रुपए एकमुश्त जमा कर सकते हैं लेकिन सिंगल अकाउंट में आपको 5 हजार रुपए की जगह हर महीने ढाई हजार के करीब ही रुपए मिलेंगे।
एकमुश्त जमा करना होगा साढ़े 4 लाख
मंथली इनकम स्कीम में आप चाहे तो 1 हजार रुपए से अकाउंट खोल सकते हैं। सिंगल खाताधारक को एकमुश्त साढ़े 4 लाख रुपए जमा करना होगा। ऐसे में 6.6 प्रतिशत सालाना ब्याज के हिसाब से आपको 29 हजार 700 रुपए मिलेंगे। यानि हर महीने आपको 2 हजार 475 रुपए मिल जाएंगे।
यदि आप ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) खोलते हैं तो दोनों को साढ़े 4-साढ़े 4 लाख रुपए जमा करने होंगे। एकमुश्त जमा रकम 9 लाख पर 6.6 प्रतिशत के हिसाब से 59 हजार 400 रुपए का ब्याज मिलेगा। यदि महीने के हिसाब से इसे कैलकुलेट किया जाए तो प्रतिमाह आपको 4 हजार 950 रुपए यानि 5 हजार के करीब रुपए मिलेंगे।
पति-पत्नी खोल सकते हैं अकाउंट
ज्वाइंट खाताधारक (Joint Account holders) की स्थिति में पति-पत्नी मिलकर अकाउंट खोल सकते हैं। ऐसे में एकमुश्त 9 लाख रुपए जमा कर आर हर महीने 4 हजार 950 रुपए की कमाई हर महीने कर सकते हैं।
गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम (Post Office Scheme) आपको आपके बैंक में जमा रकम या फिक्सड डिपॉजिट से ज्यादा मुनाफा देगा। यदि आप चाहते हैं कि हर महीने 5 हजार रुपए की कमाई होती रहे तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) के लिए प्लान कर सकते हैं।
Published on:
05 Mar 2022 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
