scriptPost Office Scheme:Deposit 10000 and got 16 lakh in post office scheme | पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में नहीं है कोई रिस्क, 10 हजार जमा करने पर मिलेंगे 16 लाख रुपए | Patrika News

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में नहीं है कोई रिस्क, 10 हजार जमा करने पर मिलेंगे 16 लाख रुपए

locationअंबिकापुरPublished: Oct 22, 2021 01:20:21 pm

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर ऐसे स्कीम लाता है जिसमें छोटा-छोटा निवेश (Deposit) करने पर ज्यादा मुनाफा (Benefits) होता है, यह सरकार की गारंटेड योजना (Guarantee scheme) है, शेयर बाजार की तरह इसमें रिस्क नहीं है, बस समय से पैसा जमा करना होता है

Post Office Scheme news
Post Office Scheme
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में ऐसे कई स्कीम चल रहे हैं जिनका लाभ उपभोक्ता उठा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर ऐसे स्कीम लाता रहता है जिसमें निर्धारित समय व वर्ष तक रुपए जमा करने पर अंत में काफी मुनाफा मिलता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.