6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Poster war: अंबिकापुर में पोस्टर वार: भाजपा ने मेयर डॉ. अजय तिर्की को बताया जादूगर डॉक्टर, साथ में है घोटालों की लिस्ट

Poster war: नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से पहले भाजपा-कांग्रेस ने वोटरों को अपने पक्ष में करने प्रचार-प्रसार कर दिया है शुरु, भाजपा ने शुरु की पोस्टर की राजनीति

less than 1 minute read
Google source verification
Poster war: अंबिकापुर में पोस्टर वार: भाजपा ने मेयर डॉ. अजय तिर्की को बताया जादूगर डॉक्टर, साथ में है घोटालों की लिस्ट

Poster of Mayor Dr Ajay Tirkey

अंबिकापुर.नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। डोर-टू-डोर प्रत्याशी जनता से संपर्क साध रहे हैं। अंबिकापुर नगर निगम में भाजपा की ओर से जहां मंजूषा भगत तो कांग्रेस की ओर से 2 बार के महापौर डॉ. अजय तिर्की मैदान में हैं। इसी बीच भाजपा नेताओं ने पोस्टर वार (Poster war) की राजनीति भी शुरु कर दी है। उन्होंने मेयर डॉ. अजय तिर्की का पोस्टर सोशल मीडिया फेसबुक में पोस्ट किया है। इसमें उन्हें जादूगर डॉक्टर की संज्ञा दी है। पोस्टर में घोटालों की लिस्ट भी डाली गई है।

मतदान से पूर्व भाजपा की ओर से अंबिकापुर में पोस्टर वार (Poster war) की राजनीति शुरु कर दी गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए पोस्टर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मेयर डॉ. अजय तिर्की को जादूगर डॉक्टर के नाम से संबोधित किया गया है।

मेयर के फोटो के नीचे ‘पाइप लाइन गायब, हिसाब गायब और पानी गायब’ की लिस्ट भी डाली गई है। इसके नीचे प्रधानमंत्री अमृत मिशन योजना के तहत 118 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप भी कांग्रेस पर लगाया है।

यह भी पढ़ें:Congress candidate nomination cancelled: कांग्रेस को बड़ा झटका: बिश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी का नामांकन निरस्त

Poster war: रोचक हो चला है मुकाबला

पोस्टर वार शुरु होने से अंबिकापुर नगर निगम का चुनाव रोचक (Poster war) हो चला है। दरअसल इस बार का चुनाव शहर की जर्जर सडक़ों, नालियों, साफ-सफाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर लड़ा जा रहा है।

वहीं नामांकन दाखिले के दौरान मेयर डॉ. अजय तिर्की ने कहा था कि पिछले 10 साल में उन्होंने शहर में कई बड़े काम किए हैं। इन बातों को लेकर वे जनता के पास जाएंगे।