29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस स्कीम में 12500 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 1 करोड़ 3 लाख रुपए, रिटर्न की पूरी गारंटी

PPF: इस योजना में निवेश करने के लिए आपको किसी भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खाता खुलवाना होगा, हर महीने रेग्यूलर जमा करते रहने होंगे रुपए, इस स्कीम में मिल रहा है 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज, लांग टर्म प्लान (Long term plan) लेने वाले निवेशकों (Investors) के लिए है यह स्कीम

2 min read
Google source verification
Utility news

Post office PPF scheme

अंबिकापुर. PPF: भविष्य में यदि आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको लॉंग टर्म प्लान में इन्वेस्ट करना होगा। पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम सरकार की गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है जिसका लाभ काफी लोग ले रहे हैं। खासकर नौकरी पेशा लोगों के लिए यह प्लान काफी बेहतर है। जो लोग लंबी अवधि के लिए निवेश (Long term invest) करना चाहते हैं उन्हें वर्षभर में 1 लाख 50 हजार रुपए निवेश करना होगा। यानी हर महीने 12 हजार 500 रुपए जमा करने पर यह स्कीम 15 साल में आपको 18 लाख 18 हजार रुपए का फायदा कराएगी। यदि आप इसमें 25 साल तक निवेश करते हैं तो 1 करोड़ 3 लाख रुपए मिलेंगे। इस योजना में निवेश पर 7.1 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है।


यदि हम छोटी बचत योजनाओं की बात करें तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ उन निवेशकों के लिए बेहतर प्लान है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं। पीपीएफ पर पिछले कुछ सालों में ब्याज दर कम हुआ है, इसके बाद भी इसमें निवेश पर सालाना 7.1 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।

यदि आप भी पीपीएफ में निवेश करना चाहते हैं तो यह बेहतर प्लान है। नौकरीपेशा लोगों के बीच यह काफी पॉपुलर है। आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा लें।


100 प्रतिशत रिटर्न की गारंटी
पीपीएफ (Public provident fund) सरकार की गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है। इसमें निवेश किया गया आपका रुपया 100 प्रतिशत सुरक्षित रहता है। यदि आप बैंक के बचत खाते में पैसा जमा करते हैं तो इस पर 3 से 3.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है। फिक्स डिपॉजिट में भी ब्याज की दर कम है।

पीपीएफ (PPF) में शेयर मार्केट की तरह रिटर्न बाजार से लिंक नहीं होता है। अनिश्चितता के दौर में भी तय ब्याज दर के हिसाब से ही आपको रिटर्न मिलता है। कैपिटल मार्केट में रुपए डूबने का जोखिम होता है लेकिन इसमें नहीं।

यह भी पढ़ें: हर महीने 40 हजार रुपए से ज्यादा की होगी इनकम, बस पत्नी के नाम से खाता खोलकर जमा करें 5 हजार


ऐसे मिलेंगे 1 करोड़ 3 लाख रुपए
पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम (Post office PPF scheme) में आप यदि हर महीने 12 हजार 500 रुपए जमा करते हैं तो 1 साल में यह 1 लाख 50 हजार रुपए हुआ। 15 साल तक ये रुपए जमा करने पर आपकी ओर से कुल निवेश 22 लाख 50 हजार रुपए होगा। इस पर 7.1 प्रतिशत सालाना कंपाउंड ब्याज के हिसाब से आपको 40 लाख 68 हजार 209 रुपए रिटर्न मिलेंगे, यानी आपको 18 लाख 18 हजार 209 रुपए का फायदा हुआ।

इसी प्रकार यदि आप हर साल 1.50 लाख रुपए 25 साल तक जमा करते हैं तो मेच्योरिटी पर आपको 1 करोड़ 3 लाख 8 हजार 15 रुपए मिलेंगे। इसमें आपके द्वारा किया गया कुल निवेश 37 लाख 50 हजार होगा, जबकि कंपाउंट इंटरेस्ट 65 लाख 58 हजार 15 रुपए ब्याज का फायदा हुआ।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग