
Family reached in SP office for complaint
अंबिकापुर. Punishment of love: लुंड्रा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक युवती से लंबे समय से चल रहा था। कुछ दिन पूर्व युवक ने भागकर उससे शादी कर ली। यह बात गांव के कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने युवक के पिता को यह चेतावनी दी कि उसके बेटे व लडक़ी की हत्या कर शव के 100 टुकड़े कर गांव में बांटेंगे। फिर उन्होंने रविवार को गांव में पंचायत भी बुलवा ली। यहां उन्हें प्रताडि़त किया गया और घर ले जाकर मारपीट की गई। यहीं नहीं, घर का सारा सामान भी बाहर फेंक दिया गया। गांव वालों को यह शपथ दिलाई गई कि कोई भी इस परिवार से संबंध नहीं रखेगा। पीडि़त परिवार जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद युवक के परिजन सोमवार की देर शाम अंबिकापुर पहुंचे और कलक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर ने न्याय की गुहार लगाई है।
सरगुजा एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम अगासी निवासी सरस्वती अगरिया पति बृजमोहन ने बताया है कि उसके पुत्र जगेश्वर का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व दोनों ने सगाई कर ली और दूसरे गांव में रह रहे हैं।
युवती भी अपनी मर्जी से उसके बेटे के साथ है। इधर गांव के ही युवक इंजोर दास ने पूरे गांव को हमारे परिवार के खिलाफ भडक़ाकर हमें धमकी दे रहा है।
उसने बताया कि रविवार को इंजोर दास, रविचंद्र, रामजीवन, अशोक, सिमम, मंगल, सोमार व उरदयाल समेत 20 लोगों ने उसके पति, बहू-बेटे व मासूम नाती के साथ मारपीट कर घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया तथा धमकी दी है कि वे सभी की हत्या कर देंगे। उसने यह भी कहा है कि मामले की शिकायत कहीं भी कर लो, हमें कुछ नहीं होगा।
थाने से दरोगा ने भगाया
शिकायत आवेदन में पीडि़त परिवार ने लिखा है कि रविवार की घटना के बाद जब उन्होंने डायल 112 में फोन कर पुलिस को बुलाया तो 2 आरक्षक आए। इस दौरान इंजोर दास ने टीआई का नंबर दिखाकर उन्हें चलता कर दिया। सोमवार को पुन: इंजोर दास ने गांव में पंचायत बुलाई और हमें कहा कि अपने बेटे और लडक़ी को बुलाओ।
हमने जब जानकारी नहीं होने की बात कही तो हमसे बद्सलूकी की गई और फिर मारपीट की गई। जब शिकायत लेकर हम लुंड्रा थाने पहुंचे तो वहां के दरोगा ने उन्हें वहां से भगा दिया। पीडि़त परिवार ने एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
28 Feb 2023 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
