23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पनीर और चिकन से भी महंगी है ये प्राकृतिक सब्जी, खाने से बढ़ती है इम्यूनिटी, प्रोटीन से है भरपूर

Putoo: 300 रुपए प्रति किलो बिक रहा है बाजार में, बारिश प्रारंभ होने के साथ ही बलुई व जलोढ़ मिट्टी वाली जमीन से निकलती है बाहर

2 min read
Google source verification
पनीर और चिकन से भी महंगी है ये प्राकृतिक सब्जी, खाने से बढ़ती है इम्यूनिटी, प्रोटीन से है भरपूर

Putoo vegetable

अंबिकापुर. सरगुजा की प्राकृतिक सब्जी पुटू (Putoo) बाजार में आ चुका है। इसमें काफी मात्रा में प्रोटीन होता है, साथ ही कोरोना महामारी के इस दौर में यह शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ाने के लिए बेहतर है। हर साल ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसे जंगल से बीनकर लाते हैं और बाजार में बेचते हैं।

यह सब्जी शुरुआती दौर में चिकन और पनीर से भी महंगा बिकता है। पुटू को शुक्रवार को 300 रुपया किलोग्राम तक बेचा गया। सरगुजा का पुटू दूसरे शहरों में भी पसन्द किया जाता है।


सरगुजा जिले में हर साल बारिश के सीजन में पुटू (Putoo) बहुतायत मात्रा में मिलता है। शुरुआती दिनों में इसके दाम आसमान को छू रहे होते हैं लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है इसकी कीमत कम होती जाती है।

लोग बड़े चाव से इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं। इस संबंध में राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के प्लांट पैथालॉजी विभाग के डॉ. जहार सिंह ने बताया कि पुटू (Putoo) एक प्रकार का कवक (फंगस) है जो मशरूम के रूप में उपलब्ध है।

बारिश प्रारम्भ होने के साथ ही बलुई, जलोढ़ मिट्टी में यह कवक जमीन से निकलने लगता है। डॉ. जहार सिंह ने बताया कि पुटू में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता पर्याप्त है।


इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए है बेहतर
डॉ. सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में पुटू (Putoo) का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बेहतर है। आने वाले दिनों में यह और आसानी से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। वहीं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि एक ही जमीन पर बार-बार पुटू मिलता है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग