11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीडब्ल्यूडी में अब ‘अन्य सडक़ों’ की मरम्मत के नाम पर नया खेल, कई टेंडर्स संदेह के दायरे में

PWD road: किसी सडक़ विशेष के नाम का जिक्र करने की बजाय विभाग ने अन्य सडक़ों का दिया नाम, जबकि विभाग के पास अपनी सभी सडक़ों का होता है हिसाब-किताब

2 min read
Google source verification
pwd_road.jpg

अंबिकापुर. PWD road: पीडब्ल्यूडी का अंबिकापुर डिवीजन एक बार फिर से सुर्खियों में है। अंबिकापुर-वाराणसी रोड में हुई गड़बडिय़ों को जैसे-तैसे छिपा लिया गया। अब विभाग में नया खेल ‘अन्य सडक़ों’ की मरम्मत के नाम पर चल रहा है। विभाग ने इस साल कई ऐेसे टेंडर्स निकाले हैं जो संदेह के दायरे में हैं। इन टेंडर्स में किसी सडक़ विशेष को जिक्र करने की बजाय विभाग ने अन्य सडक़ों की मरम्मत का नाम दिया है। जबकि विभाग के पास अपनी सभी सडक़ों का हिसाब होता है।


छत्तीसगढ़ पीडब्ल्यूडी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर डिविजन में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 25 जुलाई 2023 तक 41 टेंडर्स के एग्रीमेंट हुए हैं। इनमें से 36 काम ऐसे हैं जो 20 लाख रुपए से कम लागत के हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि विभाग ने ज्यादातर टेंडर्स मैन्युअल पद्धति से किए।

टेंडर की इस प्रक्रिया में किसी को लाभ पहुंचाना काफी आसान होता है। विभाग द्वारा किए गए मैन्युअल टेंडर्स में से 5 ऐसे हैं जिनमें ‘अन्य सडक़ों’या शहरी एवं ग्रामीण सडक़ों के मरम्मत का जिक्र है। ईई की कार्यप्रणाली को लेकर कई मर्तबा ठेकेदारों ने भी विरोध के स्वर बुलंद किए हैं।


पीडब्ल्यूडी के पास होता है सभी सडक़ों का रिकॉर्ड
पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट को कंस्ट्रक्शन लाइन का मदर डिपार्टमेंट कहा जाता है। इसके पास अपनी हर सडक़/भवन का स्पष्ट लेखा-जोखा होता है। यदि विभाग किसी दूसरे विभाग को अपनी सडक़/भवन देता है तो उसका भी रिकॉर्ड दफ्तर में होता है। ऐसे में भी टेंडर में ‘अन्य सडक़’, शहरी एवं ग्रामीण सडक़ के मरम्मत के काम का जिक्र संदेहास्पद है।

यह भी पढ़ें: आरोपी के पिता ने बलात्कार पीडि़ता छात्रा से कहा- मेरे बेटे को बख्श दो, 10 लाख लेकर दूसरे लडक़े से कर लो शादी


सवालों के घेरे में इन सडक़ों के टेंडर
1- उपसंभाग क्रमांक 1 अंबिकापुर के अंतर्गत मुख्य जिला मार्गों का मरम्मत कार्य
2- उपसंभाग क्रमांक 1 अंबिकापुर के अंतर्गत मुख्य जिला एवं ग्रामीण मार्गों का मरम्मत कार्य
3- उपसंभाग क्रमांक 2 अंबिकापुर के अंतर्गत दरिमा बेलखरिखा मार्ग एवं अन्य मार्गों में मरम्मत कार्य
4- उपसंभाग सीतापुर के अंतर्गत चितरपुर-डुमरडीह मार्ग एवं अन्य मार्गों में मरम्मत कार्य
5- उपसंभाग सीतापुर के अंतर्गत मुख्य जिला एवं ग्रामीण मार्गों में मरम्मत का कार्य

यह भी पढ़ें: Video: पीजी कॉलेज मैदान में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, फिर घसीटकर ले गया 20 मीटर, हालत गंभीर


टेंडर में संबंधित काम की स्पष्ट व्याख्या जरूरी
विभाग की गाइडलाइन यह कहती है कि टेंडर में काम की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। जिससे कोई ठेकेदार साइट को देख-समझकर टेंडर में भाग ले सके। लेकिन अन्य सडक़ों के खेल ने ठेकेदारों की उलझनें बढ़ा दी हैं।

ठेकेदार विभाग की अस्वस्थ कार्यप्रणाली की वजह से परेशान हैं। वे इन ‘अन्य सडक़ों’ को टेंडर में भाग लेने से पहले सडक़ें ढूंढते ही रह जा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग