
NH inspection by PWD secretary
अंबिकापुर. लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु निगम तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा शिवनगर-अम्बिकापुर तथा अम्बिकापुर-सीतापुर तक बनाए जा रहे सडक़ के लेट-लतीफी पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि सडक़ तथा अन्य संरचनाओं के निर्माण कार्य काफी धीमा है। हर हाल में मार्ग में आने वाले पुलियों एवं अन्य संरचनाअंो का निर्माण बारिश से पहले हो जाना चाहिए।
इसके लिए अधीक्षण अभियंता अम्बिकापुर में कैम्प लगाकर हर सप्ताह मॉनिटरिंग करें और समय पर काम पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन में कार्य में प्रगति दिखनी चाहिए। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सचिव परदेशी ने राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन शिवनगर से अम्बिकापुर सडक़ की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो इसके लिये खुदाई से पहले वैकल्पिक मार्ग तैयार करें। मशीनरी एवं मानव संसाधन बढ़ाकर कार्य मे तेजी लाएं और बरसात से पहले पूरा करें।
उन्होंने सेतु निगम द्वारा उदयपुर विकासखंड के पवनगिरी-सरगवां एवं दौलतपुर-चकेरी में अटेम नदी पर बन रहे पुल को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। परदेशी ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले सडक़ों के मरम्मत के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य शासन ने सडक़ मरम्मत के लिए राशि जारी कर दी है।
सडक़ों की मरम्मत एवं पैच रिपेयर कार्य बरसात के पहले पूरा करें। सडक़ मरमत गुणवत्तापूर्ण हो ताकि बरसात में न उखड़े और आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि भवनों के निर्माण कार्य मे गुणवत्ता के साथ ही ले-आउट इस प्रकार तैयार करें कि हवा और रोशनी का पर्याप्त मात्रा में भवन में प्रवेश हो।
गुणवत्ता जांच हेतु टेस्टिग लैब की व्यवस्था रखें। कलक्टर डॉ सारांश मित्तर ने कहा कि शिवपुर-अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य बहुत धीमा चल रहा है। पीक्यूसी मशीन तथा मानव संसाधन बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रांजिट हॉस्टल, छात्रावास जैसे महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। इनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता वीके भतपहरी सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग तथा सेतु निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
दरिमा एयरपोर्ट के विस्तार की समीक्षा
परदेशी ने दरिमा एयर पोर्ट के विस्तार की समीक्षा करते हुए कहा कि ओएलएस सर्वे शीघ्र कराएं और उसके रिपोर्ट के मुताबिक रन-वे के लंम्बाई-चौड़ाई में विस्तार करें। जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता हो तो उसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही परदेशी ने भवनों के गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि निर्माण कार्य का एसडीओ द्वारा शत प्रतिशत सुपरविजन किया जाय कहीं भी गुणवत्ता में समझौता न करें।
मेडिकल कॉलेज भवन परिसर में बनेगा स्पोट्र्स कॉम्लेक्स
लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने शनिवार को गंगापुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तथा एमसीआई के मानकों के अनुरूप निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने भवन के ले-आउट प्लान सहित परिसर के पूरे जमीन का नक्शा देखा और अधिकारियों से जानकारी ली।
उन्होंने ऑडिटोरियम भवन निर्माण शीघ्र प्रराम्भ करने हेतु ले आउट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए, वहीं गल्र्स हॉस्टल के निर्माण में तेजी लाकर सिम्तबर तक पूरा करने कहा। मेडिकल कालेज परिसर में पानी एवं बिजली की कोई कमी न हो इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कालेज परिसर के अंदर बनने वाले करीब 4 किलोमीटर सीसी रोड का काम भी जल्दी शुरू करने कहा। उन्होंने नाला के किनारे की मिट्टी में नमी को दृष्टि रखते हुए वहाँ निर्माण कार्य में विशेष ध्यान देने कहा तथा रिटेनिंग वाल बनाने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कालेज एवं अन्य भवन का निर्माण करीब 336 करोड़ 42 लाख की लागत से निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। मेडिकल कालेज भवन 500 बेड का भूतल सहित तीन मंजिला होगा।
अंबिकापुर की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur News
Published on:
16 Feb 2020 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
