19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में यहां के राहुल प्रधान का हुआ चयन

होनहार खिलाड़ी है 14 साल का खिलाड़ी राहुल प्रधान, डिवीजन मैच में खेली थे शतकीय व अद्र्धशतकीय पारियां

2 min read
Google source verification
Rahul Pradhan

Rahul Pradhan

अंबिकापुर. हाथों में प्रतिभा और कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो छोटे से छोटे गांव का युवा भी अपनी मेहनत व लगन से किसी भी खेल प्रतियोगिता में लोहा मनवा सकता है। लेकिन बात क्रिकेट की हो तो हजारों प्रतिभाशाली खिलाडियों के बीच बेहतर प्रदर्शन दिखाना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है।

इस सपने को साकार किया है सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड स्थित एक छोटे से गांव में रहने वाले 14 साल के खिलाड़ी राहुल ने। वो आज छत्तीसगढ़ टीम के लिए खेल रहा है।


सीतापुर के ग्राम चलता निवासी राहुल प्रधान पिता घनश्याम प्रधान उम्र 14 वर्ष का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ टीम के लिए हुआ है। राहुल सीएससीएस अंडर 14 टीम के लिए विकेटकीपर व बल्लेबाज के तौर पर चुना गया हैं। डिविजन मैच में शतकीय व अद्र्धशतकीय पारी खेलते हुए राहुल ने चयनकर्ताओं का अपनी और ध्यान आकर्षित किया और छत्तीसगढ़ की अंडर 14 टीम के लिए चुना गया।

मेरठ में बीसीसीआई द्वारा आयोजित 3 दिवसीय राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में पहला मैच छत्तीसगढ़ की टीम विदर्भ से खेल रही है। यहां प्लेयिंग 11 में भी राहुल ने अपनी जगह बना ली है। 11 वर्ष की उम्र से ही राहुल प्रधान पिछले 3 सालों से सरगुजा टीम के लिए खेल रहा है।

सीतापुर में बेहतर प्रशिक्षण नहीं मिलने की वजह से राहुल अंबिकापुर स्थित गांधी स्टेडियम के होस्टल में रह कर नेट्स की प्रैक्टिस करता है। सरगुजा क्रिकेट संघ के कोच रोचक मेवाती ने बताया कि सीतापुर में संसाधनों की कमी होने के चलते राहुल प्रधान बीते तीन सालों से अंबिकापुर में रहकर क्रिकेट खेल रहा है।

वही वह सीतापुर से अपनी पढाई करता है स्कूल की परीक्षा के दौरान व अपने घर वापस चला जाता है। यहां उसके पिता घनश्याम प्रधान क्रिकेट की प्रैक्टिस कराते हैं। काफी संघर्ष करने के बाद भी राहुल अपने खेल को दिनोदिन निखारते जा रहा है और उच्च श्रेणी के मैच में अपना बेहतर प्रदर्शन दे रहा है।

इस वजह से वह छत्तीसगढ़ टीम में चयनित हुआ है। राहुल के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरगुजा क्रिकेट संघ के संरक्षक टीएस सिंह देव, अध्यक्ष सोमेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव विनीत विशाल जायसवाल व कोच रोचक मेवाती ने बधाई दी है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग