
Administration team
अंबिकापुर। इन दिनों नकली खाद एवं उर्वरक की बिक्री दुकानों से की जा रही है। 2 दिन पूर्व सूरजपुर में भारी मात्रा में नकली खाद एवं उर्वरक पकड़ा (Raid in fertilizer shop) गया था। इसी कड़ी में सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर विकासखंड लुंड्रा के ग्राम उदारी में मेसर्स नवाज जनरल स्टोर संस्थान में कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उर्वरक दुकान में कई कमियां एवं अनियमितताएं पाई गईं।
जांच टीम द्वारा विभिन्न उर्वरकों के नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। अनियमितताओं हेतु संबंधित प्रोपराइटर शाहिद हुसैन को कारण बताओ नोटिस (Raid in fertilizer shop) जारी करते हुए उनके संस्थान पर वर्तमान में विक्रय प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही की गई।
जांच (Raid in fertilizer shop) में उप संचालक कृषि पीतांबर सिंह दीवान, नायब तहसीलदार मोइनुद्दीन खान, अनुविभागीय कृषि अधिकारी अम्ब्रोस टोप्पो, सहायक संचालक कृषि अभिषेक झा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिबियाना बेक एवं सीआर पैंकरा व कृषि विकास अधिकारी जे. आलम शामिल रहे।
नकली खाद एवं उर्वरक बिक्री की सूचना (Raid in fertilizer shop) पर प्रशासनिक टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई शुुरु कर दी गई है। कार्रवाई से दुकानदारों में हडक़ंप मचा हुआ है।
Published on:
03 Jun 2025 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
