
Man of the match award
अंबिकापुर. नगर के कलाकेंद्र मैदान में खेली जा रही मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को 3 मैच खेले गए। इसमें दो मैच जीतकर राजनगर की टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली। तीनों ही मैच रोमांचक रहे।
गुरुवार को पहला मुकाबला क्रिकेट क्लब अजिरमा और वशी मेमोरियल के मध्य खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अजिरमा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 62 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वशी मेमोरियल की टीम 60 रन ही बना सकी। यह मैच काफी रोमांचक रहा।
मैच में बेहतरीन बॉलिंग के लिए अजिरमा के सुमित को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। वहीं दूसरा मुकाबला बिलासपुर चैंपियन और पीएससी राजनगर के मध्य खेला गया। इसमें राजनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में मात्र 7१ रन बनाए।
वहीं 72 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर की टीम के शुरुआती 4 विकेट 20 रन पर ही धराशायी हो गए। इससे टीम अंत तक नहीं उबर पाई और राजनगर की टीम ने अपनी कसी हुई बॉलिंग से बिलासपुर को 61 रन पर ही ढेर कर दिया।
इस तरह राजनगर ने यह मुकाबला 10 रन से जीत लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए राजनगर के संतोष को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
6 विकेट से हारी अजिरमा की टीम
तीसरा मैच पहले मैच की विजेता अजिरमा और दूसरे मैच की विजेता टीम राजनगर के मध्य खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अजिरमा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 106 रन बनाए। टीम के लिए मोंटी ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली। 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजनगर की टीम ने शुरुआत से ही 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाना शुरु किया।
शुरुआती 2 झटकों से उबरने के बाद टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही राजनगर की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। टीम के लिए अद्र्धशतकीय पारी खेलने वाले बंटी को गांधीनगर टीआई विनीत दुबे द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
22 फरवरी को खेले जाने वाले मैच
22 फरवरी को प्रतियोगिता में 3 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 10 बजे से कलकत्ता और ओलंपिया जिम इलेवन जबकि दूसरा मैच दोपहर 12 बजे से धूम इलेवन बिश्रामपुर व राजपुर के मध्य खेले जाएंगे। वहीं तीसरा मैच पहले व दूसरे मैच की विजेता टीमों के मध्य दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
Published on:
21 Feb 2019 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
